ब्रॉन स्ट्रोमैन का कहर
Ad
रोमम रेंस के इस मैच से बाहर होने के बाद WWE को सारी उम्मीदें ब्रॉन स्ट्रोमैन से होंगी। हमारे ख्याल से टीएलसी पीपीवी पर ब्रॉन स्ट्रोमैन का मॉन्सटर रुप देखने को मिलेगा। ब्रॉन स्ट्रोमैन के कहर बरपाने का मतलब यह होगा कि सैथ रॉलिंस, डीन एम्ब्रोज़ और कर्ट एंगल की हार होगी, हालांकि WWE इसके अलावा प्लान बी के रुप में स्ट्रोमैन को स्ट्रांग तरीके से बुक करेगा और सैथ रॉलिंस, डीन एम्ब्रोज़ और कर्ट एंगल की हार नहीं होने देगा।
Edited by Staff Editor