एल्सवर्थ की मदद से कार्मेला की जीत
रविवार को इस 6 विमेन टैग टीम मैच में एल्सवर्थ का 'वेलकमिंग कमीटी' के प्लान में महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है। वे इस मैच के दौरान रिंगसाइड में अपनी दोस्त कार्मेला की मदद करते नज़र आ सकते हैं। वेलकमिंग कमिटी की लीडर अभी नटाल्या हैं, लेकिन कार्मेला एक प्रतिभाशाली युवा रैसलर हैं और अगर उनकी रविवार को जीत में महत्वपूर्ण भूमिका रहती है तो उन्हें आने वाले समय में उन्हें नेओमी के खिलाफ टाइटल शॉट का मौका मिल सकता है।
Edited by Staff Editor