एक बार फिर से फैंस को जॉन सीना और रुसेव के बीच मैच देखने को मिलेगा। ये मैच कुछ अलग मैच होगा क्योंकि इस बार इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फ्लैग मैच रखा गया है। स्मैकडाउन का पीपीवी बैटलग्राउंड कुछ देर बाद शुरु होगा तो फैंस को इस मैच पर निगाहें होंगी। सबसे बड़ा सावला इस मुकाबले में ये होगा कि सबसे पहले कौन अपने देश का फ्लैग लहराता है। रुसेव जो रशिया के है जबकि जॉन सीना यूएसए के हैं। दोनों के बीच पहले भी फिउड देखने को मिला है। वहीं अब एक बार फिर से ये दिग्गज एक साथ रिंग में होंगे । नजर डालते है सीना Vs रुसेव के बीच होने वाले फ्लैग मैच के 5 संभावित नतीजों पर-
रुसेव की आसान जीत
इस मैच में पहले से जॉन सीना को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है लेकिन रुसेव कुछ उलटफेर कर सकते हैं। ऐसा नहीं है कि रुसेव के हाथों सीना को पहले कभी हार नहीं मिली हो लेकिन जब से रुसेव ने वापसी की है उन्हें हील का किरदार दिया गया है। ऐसे मे बैटलग्राउंड में रुसेव एक तरफा जीता 16 बार के पूर्व चैंपियन जॉन सीना पर दर्ज कर सकते हैं।
शेन मैकमैहन जॉन सीना की मदद कर सकते हैं
ये सुन कर हैरानी हो रही होगी कि शेन मैकमैहन कैसे जॉन सीना की जीत के लिए मदद कर सकते हैं। दरअसल, रुसेव जब वापसी कर रहे थे तब उन्होंने एक वीडियो शेन को भेजी थी जिसमें उन्होंने चैंपियनशिप के लिए मैच मांगा था लेकिन शेन ने कोई जबाव नहीं दिया था।
वहीं कुछ दिन पहले ही पहले ब्लू ब्रांड के कमिश्नर शेन मैकमैहन का हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ था। जिसके बाद सब उनके लिए दुआ कर रहे थे लेकिन रुसेव ने ट्वीट पर अपनी भड़ास निकाली। रुसेव ने लिखा था कि-"अगर मेरी बात का जवाब नहीं दोगे तो तुम्हारे साथ ऐसा ही होगा "। इन सभी चीजों को देखते हुए लगता है कि शेन इस मैच में दखल दे सकते हैं।
रॉ का सुपरस्टार रुसेव की मदद कर सकता है
जैसा की जॉन सीना को अभी फ्री एजेंट के तौर पर एडवर्टाइज किया गया है, हालांकि सीना ने ब्लू ब्रांड में ही कदम रखा है। स्टोरीलाइन को बेहतर बनाने के लिए रॉ का सुपरस्टार रुसेव की मदद कर सीना पर अटैक करने के बाद मैच के नतीजे को बदल सकता है। उम्मीद है कि रुसेव को बैटलग्राउंड में बिग कैस का साथ मिल सकता है। जिसके बाद सीना रेड ब्रांड में भी दस्तक दे सकते हैं।
सीना जीते और शेल्टन बेंजामिन उन्हें बचाए
शेल्टन बेजामिन WWE के पुराने सुपरस्टार है हालांकि अभी वो चोट के कारण इस कंपनी के साथ नहीं है। शेल्टन अपने वक्त में सीना, ऑर्टन, लैसनर जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम सकते हैं। ऐसे में बड़ा अनुमान लगाया जा रहा है कि सीना मैच को जीतेंगे फिर रुसेव उनकी पिटाई करेंगे तब शेल्टन अपने दोस्त को बचाने आ जाएंगे। अगर ऐसा होता है तो WWE में शेल्टन के लिए वापसी का सही समय होगा।
जीन सीना की रुसेव पर धमाकेदार जीता
रैसलमेनिया 33 के बाद जॉन सीना ने वापसी की और सीधे रुसेव के साथ फिउड हुआ। इस मैच में पहले से ही सीना को दावेदार माना जा रहा है और आगे की स्टोरीलाइन के लिए सीना की जीत तय है। जॉन सीना इस सदी के सबसे बड़े सुपरस्टार है और अगर फ्लैग मैच में रुसेव को एक तरफा मात भी देते है तो कोई हैरानी की बात नहीं होगी। अफवाहें ये भी है कि सीना इस मैच को जीतने के बाद समरस्लैम में बड़ी चैंपियनशिप के लिए लड़ने वाले हैं। बैटलग्राउंड की उलटी गिनती शुरु हो गई है ऐसे में देखना होगा कि इस मैच का रिजल्ट क्या निकलता है।