एक बार फिर से फैंस को जॉन सीना और रुसेव के बीच मैच देखने को मिलेगा। ये मैच कुछ अलग मैच होगा क्योंकि इस बार इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फ्लैग मैच रखा गया है। स्मैकडाउन का पीपीवी बैटलग्राउंड कुछ देर बाद शुरु होगा तो फैंस को इस मैच पर निगाहें होंगी। सबसे बड़ा सावला इस मुकाबले में ये होगा कि सबसे पहले कौन अपने देश का फ्लैग लहराता है। रुसेव जो रशिया के है जबकि जॉन सीना यूएसए के हैं। दोनों के बीच पहले भी फिउड देखने को मिला है। वहीं अब एक बार फिर से ये दिग्गज एक साथ रिंग में होंगे । नजर डालते है सीना Vs रुसेव के बीच होने वाले फ्लैग मैच के 5 संभावित नतीजों पर- रुसेव की आसान जीत इस मैच में पहले से जॉन सीना को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है लेकिन रुसेव कुछ उलटफेर कर सकते हैं। ऐसा नहीं है कि रुसेव के हाथों सीना को पहले कभी हार नहीं मिली हो लेकिन जब से रुसेव ने वापसी की है उन्हें हील का किरदार दिया गया है। ऐसे मे बैटलग्राउंड में रुसेव एक तरफा जीता 16 बार के पूर्व चैंपियन जॉन सीना पर दर्ज कर सकते हैं।