Survivor Series पर द बार बनाम द उसोस मैच को खत्म करने के 5 संभावित तरीके

b9df7-1510762292-800

चैंपियन्स बनाम चैपियन्स मैच में यह साबित करने के लिए कि कौन सी टीम बढ़िया है सिजेरो और शेमस का मुकाबला सर्वाइवर सीरीज में द उसोस से होगा। 2 हफ्ते पहले उसोस के सामने सैथ रोलिन्स और डीन एंब्रोज को रखा गया था लेकिन मैनचेस्टर में हुए अचानक बदलाव ने मैच को भी बदल दिया। अब यह मैच ऐसी टीम से है जो कि WWE में वर्तमान समय में सबसे हार्ड हिटिंग टैग टीम है और उनके सामने पिछले साल अलग हुए ब्रांड स्मैकडाउन पर लगातार अपनी छाप छोड़ रही टीम है और इस मैच के खत्म होने के कई रास्ते दिखाई दे रहे हैं।

Ad

#5)डबल काउंट-आउट

सिजेरो और शेमस और उसोस पिछले 2 हफ्ते से एक दूसरे को चुनौतियां दे रहे हैं और पूरा WWE यूनिवर्स यह देखने के लिए उत्सुक है कि किस टीम को बेस्ट बनाया जाता है लेकिन यह समस्य हो सकती है। रॉ और स्मैकडाउन दोनों ही अपने टैग टीम डिवीजन में गहराई को लेकर बड़ा गर्व रखती हैं और यह कह पाना कि किसकी टीम ज्यादा मजबूत है सही नही होगा। इस तरह से दोनों टीमों को यह दिखाने का मौका मिलेगा कि वो अपने हाई लेवल पर परफार्म कर रही हैं और वो दोनों WWE की बेस्ट टैग टीम कहलाने का माद्दा रखती हैं। #4) मैच में अवरोध ba4bf-1510762468-800 सिजेरो और शेमस भले ही रॉ टैग टीम डिवीजन को रिप्रजेंट कर रहे हैं तो वहीं उसोस स्मैकडाउन को रिप्रजेंट करेंगे लेकिन इस समय संडे नाइट में शामिल नही किए जाने से कई सारे टैग टीम काफी गुस्से में हैं और इससे मैच पर असर पड़ सकता है। मैच नो-डिसक्वालीफिकेशन रूल के तहत नहीं खेला जा रहा है लेकिन ऐसा लगता है कि द उसोस के काफी दुश्मन हैं और द बार भी इस मामले में पीछे नहीं हैं। इस समय सबसे बड़ी चर्चा यही है कि मैच में कोई भी खलल संभावित रूप से उनकी टीम को मैच हरा सकती है लेकिन आम तौर पर सर्वाइवर सीरीज में डिसक्वालीफिकेशन मैच होता है जिससे कि दर्शकों को इंट्रेस्ट आए और यह मैच भी वैसा ही हो सकता है। #3) आथर्स ऑफ पेन का डेब्यू 59be8-1510762622-800 द आथर्स ऑफ पेन सर्वाइवर सीरीज से पहले हुस्टन में होंगे क्योंकि वो ऐतिहासिक वार गेम्स मैच में NXT टेकओवर पर एक रात पहले हिस्सा होंगे। जैसे ही रेज़र और अकम केज से बाहर आएंगे उनका NXT करियर खत्म हो जाएगा और फिर उनका पूरा ध्यान मेन रोस्टर पर होगा। #2) सिजेरो और शेमस की शानदार जीत fd8a2-1510762730-800 जब मिक फोली ने पिछले साल सिजेरो और शेमस को एक साथ रखा था तो WWE यूनिवर्स को यह अंदाजा नहीं था कि ये दोनों इतने तगड़े टैग टीम यूनिट बनेंगे। सिजेरो और शेमस का कहना है कि 'हम बार सेट नहीं करते' बल्कि 'हम खुद बार हैं' इससे इस जोड़ी के कान्फिडेंस का पता चलता है। यह जोड़ी किसी का भी सामनी कर सकती है यहां तक कि 2 हफ्ते पहले रॉ पर इस जोड़ी ने सैथ रोलिसं और डीन एंब्रोज का भी सामना किया था क्योंकि इनको लगता था कि सर्वाइवर सीरीज पर रॉ को रिप्रजेंट करना यही टीम डिजर्व करती है।#1) उसोस की एक बेहतर जीत aeb05-1510762814-800 द उसोस पिछले कुछ सालों से WWE में शानदार रन पर हैं और उनका सामना कोई नहीं कर पा रहा है। यह जाहिर है कि WWE ने द उसोस को जो टीम वो आज हैं बनाने में काफी एफर्ट लगाया है और लगता है कि उसोस की जीत हो सकती है। जब टैग टीम रैसलिंग की बात आती है तो रियल लाइफ ब्रदर्स होने के नाते उसोस के पास हमेशा बढ़त होती है तो वहीं सिजेरो और शेमस दोनों ही सिंगल्स में स्टार होने के साथ ही 3 बार के टैग टीम चैंपियन भी हैं। लेखक-फिलिपा मेरी, अनुवादक-नीरज पाण्डेय

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications