Ad
सिजेरो और शेमस भले ही रॉ टैग टीम डिवीजन को रिप्रजेंट कर रहे हैं तो वहीं उसोस स्मैकडाउन को रिप्रजेंट करेंगे लेकिन इस समय संडे नाइट में शामिल नही किए जाने से कई सारे टैग टीम काफी गुस्से में हैं और इससे मैच पर असर पड़ सकता है। मैच नो-डिसक्वालीफिकेशन रूल के तहत नहीं खेला जा रहा है लेकिन ऐसा लगता है कि द उसोस के काफी दुश्मन हैं और द बार भी इस मामले में पीछे नहीं हैं। इस समय सबसे बड़ी चर्चा यही है कि मैच में कोई भी खलल संभावित रूप से उनकी टीम को मैच हरा सकती है लेकिन आम तौर पर सर्वाइवर सीरीज में डिसक्वालीफिकेशन मैच होता है जिससे कि दर्शकों को इंट्रेस्ट आए और यह मैच भी वैसा ही हो सकता है।
Edited by Staff Editor