Ad
द उसोस पिछले कुछ सालों से WWE में शानदार रन पर हैं और उनका सामना कोई नहीं कर पा रहा है। यह जाहिर है कि WWE ने द उसोस को जो टीम वो आज हैं बनाने में काफी एफर्ट लगाया है और लगता है कि उसोस की जीत हो सकती है। जब टैग टीम रैसलिंग की बात आती है तो रियल लाइफ ब्रदर्स होने के नाते उसोस के पास हमेशा बढ़त होती है तो वहीं सिजेरो और शेमस दोनों ही सिंगल्स में स्टार होने के साथ ही 3 बार के टैग टीम चैंपियन भी हैं। लेखक-फिलिपा मेरी, अनुवादक-नीरज पाण्डेय
Edited by Staff Editor