लंबे समय से सैथ रॉलिंस और समोआ जो के बीच रिंग में आने के लिए विवाद चल रहा है, इसके बाद अब पेबैक पर दोनों एक दूसरे का सामना करने के लिए तैयार हैं। रैसलमेनिया 33 पर ट्रिपल एच के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद भी सैथ की नजर समोआ जो के खिलाफ मैच जीतने पर होगी। वहीं समोआ जो को मेन रोस्टर में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए इसमें जीत हासिल करनी होगी।
बात करें इस मैच की तो सैथ को इस मैच में जीत हासिल करनी चाहिए, अगर आप उन्हें गोल्डबर्ग और लैसनर के स्तर का बनना चाहते हैं। वहीं दूसरी ओर समोआ जो के रॉ में आने के बाद से उन्हें एक मजबूत बुकिंग की जरुरत है। सैथ के साथ इस मैच को बुक करने के बाद साफ तौर पर हम कह सकते हैं कि WWE समोआ जो को आगे बढ़ाने के लिए तैयार हैं।
इस मैच में किसकी जीत होगी, यह कहना थोड़ा मुश्किल होगा, लेकिन हम आपको पेबैक पर होने वाले इस मुकाबले को खत्म करने के पांच तरीके बताने जा रहे हैं, जिससे यह मैच खत्म हो सकता है।