समोआ कड़ी टक्कर दें
Ad
समोआ जो और सैथ रॉलिंस रिंग के बीच में जबरदस्त लड़ाई करेंगे, लेकिन जब पुश मारने की बात आती है तो समोआ इसमें रॉलिंस को खत्म करने के लिए पर्याप्त धैर्य दिखाते है और कड़ी मेहनत वाली जीत का दावा करते हैं। स्टोरीलाइन से इस फिउड का साफ तरह से अंत नहीं होना चाहिए, और यहां तक की रॉलिंस के घुटने को यूज करने के तरीके के अलावा भी। हमें लगता है कि यह समोआ को एक खतरे के रुप में आने की अनुमति देता है, जो इस मैच की गर्मी को बढ़ाने के लिए किसी गुप्त विधियों का सहारा नहीं लेंगे।
Edited by Staff Editor