#4 नेओमी तीसरी बार चैंपियनशिप जीते
नेओमी कुछ समय तक रेसलिंग से दूर थी लेकिन उन्होंने इस साल की शुरुआत में वापसी की और विमेंस रॉयल रंबल 2020 में हिस्सा लिया। इसके बाद इन्होंने बेली को स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए भी चैलेंज किया और इन दोनों रेसलर्स के बीच सुपर शोडाउन पीपीवी में मैच भी हुआ था। नेओमी इस मैच को जीत नहीं पाई और बेली ने अपना टाइटल इस इवेंट के अंदर सफलतापूर्वक डिफेंड किया।
यह भी पढ़ें: WWE WrestleMania 36 में ये 3 बड़े मैच हो सकते हैं और ये 2 बड़े मैच रद्द हो सकते हैं
नेओमी स्मैकडाउन ब्रांड में पहले भी दो बार स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप जीत चुकी है और अगर वह इस मैच के अंदर यह टाइटल जीत जाती है तो वह इस टाइटल को तीसरी बार अपने नाम करेगी। इसे फैंस को आने वाले समय नई स्टोरीलाइन देखने को मिलेगी।
#5 बेली चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड करें
बेली ने WWE के इतिहास में स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप को संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा दिन तक अपने पास रखा है और इस टाइटल को उन्होंने कई पीपीवी में सफलतापूर्वक डिफेंड किया ताकि वह फैंस के सामने अपने हील टर्न को साबित कर सके।
इन्होंने अभी तक हील की भूमिका को बहुत अच्छे से निभाया है और वह रेसलमेनिया 36 में होने वाले मैच में अपने टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड कर लेती है तो आने वाले समय में साशा बैंक्स के साथ इनका मैच देखने को मिल सकता है। इस मैच के लिए फैंस बहुत ज्यादा बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।