रैसलमेनिया 34 पर रिंग में एक साल बाद वापसी करने वाले अंडरटेकर अब ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल पीपीवी पर नज़र आएंगे। WWE 27 अप्रैल को सऊदी अरब के जेद्दाह में ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल इवेंट का आयोजन करा रही है। इस इवेंट में 50 मैन ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल मैच भी देखने को मिलेगा। इस पीपीवी के कई बड़े मैच बुक हो चुके हैं जिसमें से एक अंडरटेकर बनाम रूसेव भी शामिल है। ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल पर अंडरटेकर और रूसेव के बीच कास्केट मैच होगा।
कास्केट मैच का नाम सुनते ही सबसे पहले जहन में द अंडरटेकर का नाम आता है। आपको बता दें कि WWE के इतिहास में अंडरटेकर ने सबसे ज्यादा कास्केट मैचों में हिस्सा लिया है और अब एक फिर से वह इस मैच का हिस्सा बनने जा रहे हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मुकाबले में किसकी जीत होगी। इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं अंडरटेकर बनाम रूसेव के मुूकाबले को खत्म करने के 5 संभावित तरीकों पर।