Greatest Royal Rumble पर अंडरटेकर बनाम रुसेव मुकाबले के 5 संभावित अंत

Even Rusev would be surprised if this actually happened

रैसलमेनिया 34 पर रिंग में एक साल बाद वापसी करने वाले अंडरटेकर अब ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल पीपीवी पर नज़र आएंगे। WWE 27 अप्रैल को सऊदी अरब के जेद्दाह में ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल इवेंट का आयोजन करा रही है। इस इवेंट में 50 मैन ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल मैच भी देखने को मिलेगा। इस पीपीवी के कई बड़े मैच बुक हो चुके हैं जिसमें से एक अंडरटेकर बनाम रूसेव भी शामिल है। ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल पर अंडरटेकर और रूसेव के बीच कास्केट मैच होगा। कास्केट मैच का नाम सुनते ही सबसे पहले जहन में द अंडरटेकर का नाम आता है। आपको बता दें कि WWE के इतिहास में अंडरटेकर ने सबसे ज्यादा कास्केट मैचों में हिस्सा लिया है और अब एक फिर से वह इस मैच का हिस्सा बनने जा रहे हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मुकाबले में किसकी जीत होगी। इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं अंडरटेकर बनाम रूसेव के मुूकाबले को खत्म करने के 5 संभावित तरीकों पर।

Ad

रुसेव की साफ जीत

आप इस बात से बिल्कुल इंकार नहीं कर सकते हैं कि रूसेव एक ऐसे सुपरस्टार हैं जिनमें टैलेंट की कोई कमी नहीं है। आप WWE में उनके पुराने दिनों को नहीं भूल सकते हैं। लंबे समय फैंस रूसेव को एक फिर से जीतते हुए देखने का इंतजार कर रहे हैं। कई बार देखा गया है कि अंडरटेकर WWE के सुपरस्टार्स को बचाते हुए आए हैं। ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि यहां पर रुसेव की अंडरटेकर की साफ जीत उनके करियर के लिए काफी बड़ी साबित हो सकती है।

ऐडन इंग्लिश की मदद से रुसेव की जीत

English has been Rusev's biggest ally
Ad

ऐडन इंग्लिश अक्सर रूसेव के साथ नज़र आते हैं। इस मुकाबले में जब रूसेव अंडरेटकर को पिन करने की कोशिश करेंगे तो इंग्लिश आकर रूसेव की जीत दर्ज करने में मदद कर सकते हैं। इंग्लिश का इसमें दखल देना तभी सफल होगा जब इस मुकाबले में अंडरटेकर की हार हो। रूसेव के इस मुकाबले में जीतने के बाद उनका मेन रोस्टर का सफर एक बार फिर से पटरी पर लौट जाएगा।

सैनिटी की मदद से रुसेव की जीत

What better way to make an instant impression?
Ad

हाल ही में हुए सुपरस्टार शेकअप में हमने देखा की सैनिटी को स्मैकडाउन लाइव में ड्रॉफ्ट किया गया है। हालांकि अभी तक यह टैग टीम WWE टेलीविजन पर नज़र नहीं आई है। हमारे ख्याल से यह अच्छा मौका है कि रूसेव और अंडरटेकर के बीच होने वाले मुकाबले में इनका दखल हो। इससे रूसेव को जिस जीत की जरुरत है, वह तो मिलेगी ही, साथ ही में सैनिटी को रोस्टर पर अच्छी शुरुआत मिलेगी।

अंडरटेकर की रुसेव पर एकतरफा जीत

The Dead Man could make short work of the Bulgarian Brute
Ad

रैसलमेनिया 34 पर अंडरटेकर ने जॉन सीना को एकतरफा मुकाबले में हराया था जो कि मॉर्डन एरा के सबसे शानदार सुपरस्टार में से एक हैं। क्या इसके बाद रूसेव अंडरटेकर का अगला शिकार होंगे? हमारे ख्याल से सऊदी अरब के फैंस यहां अंडरटेकर को जीतते हुए देखना चाहते हैं। ऐसे में अंडरटेकर की यहां पर एकतरफा जीत से इंकार नहीं किया जा सकता है। लेकिन फिर भी यह रूसेव के लिए बड़ी बात होगी। क्योंकि वर्तमान में रोस्टर पर कुछ ही सुपरस्टार ऐसे हैं जिन्हें अंडरटेकर का सामना करने का मौका मिला।

शानदार मुकाबला होने के बाद अंडरटेकर की जीत

The Undertaker may want to make Rusev look good
Ad

अंडरटेकर इस बिजनेस के अल्टीमेट टीम प्लेयर हैं। हम जानते हैं कि अंडरटेकर इस बात को बखूबी समझते होंगे कि रूसेव कितने पॉपुलर हैं। ऐसे में वह ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल पर एक शानदार प्रतिस्पर्धात्मक मुकाबला देकर जीत हासिल करेंगे। सीना के साथ मुकाबले में कई लोगों का मानना था कि वह मुकाबला एकतरफा न होकर रोमांचक होता तो ज्यादा बेहतर होता। रैसलमेनिया 34 पर अंडरटेकर ने सीना को एकतरफा मुकाबले में हराया था। लेखक: रिजु दासगुप्ता, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications