ऐडन इंग्लिश की मदद से रुसेव की जीत
ऐडन इंग्लिश अक्सर रूसेव के साथ नज़र आते हैं। इस मुकाबले में जब रूसेव अंडरेटकर को पिन करने की कोशिश करेंगे तो इंग्लिश आकर रूसेव की जीत दर्ज करने में मदद कर सकते हैं। इंग्लिश का इसमें दखल देना तभी सफल होगा जब इस मुकाबले में अंडरटेकर की हार हो। रूसेव के इस मुकाबले में जीतने के बाद उनका मेन रोस्टर का सफर एक बार फिर से पटरी पर लौट जाएगा।
Edited by Staff Editor