सैनिटी की मदद से रुसेव की जीत
हाल ही में हुए सुपरस्टार शेकअप में हमने देखा की सैनिटी को स्मैकडाउन लाइव में ड्रॉफ्ट किया गया है। हालांकि अभी तक यह टैग टीम WWE टेलीविजन पर नज़र नहीं आई है। हमारे ख्याल से यह अच्छा मौका है कि रूसेव और अंडरटेकर के बीच होने वाले मुकाबले में इनका दखल हो। इससे रूसेव को जिस जीत की जरुरत है, वह तो मिलेगी ही, साथ ही में सैनिटी को रोस्टर पर अच्छी शुरुआत मिलेगी।
Edited by Staff Editor