5 तरीके जिनसे WWE WrestleMania 39 में John Cena vs Austin Theory मैच का अंत हो सकता है

austin theory john cena wrestlemania_39
कैसे होगा जॉन सीना vs ऑस्टिन थ्योरी मैच का अंत?

John Cena: WWE इतिहास के सबसे महान सुपरस्टार्स में से एक जॉन सीना (John Cena) इस समय रेसलमेनिया (WrestleMania 39) में ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) को यूएस टाइटल के लिए चैलेंज करने की तैयारी कर रहे हैं। आपको याद दिला दें कि कुछ हफ्तों पूर्व जॉन ने रॉ (Raw) में वापसी की थी, जहां थ्योरी ने उन्हें मेनिया के लिए चैलेंज किया था।

एक तरफ दिग्गज सुपरस्टार के खिलाफ जीत थ्योरी को बहुत फायदा पहुंचा सकती है। वहीं टाइटल जीतकर जॉन सबसे ज्यादा बार यूएस चैंपियन बनने के मामले में रिक फ्लेयर की बराबरी कर सकते हैं। खैर इस आर्टिकल में हम उन 5 तरीकों के बारे में आपको बताएंगे जिनसे WrestleMania 39 में जॉन सीना vs ऑस्टिन थ्योरी मैच समाप्त हो सकता है।

#)WWE यूएस चैंपियन Austin Theory क्लीन तरीके से John Cena को हराएंगे?

As, a long time John Cena Fan and John Cena Fanboy, Austin Theory Should Win the match with John Cena at WrestleMania 39. #WWERaw

ऑस्टिन थ्योरी, Survivor Series WarGames में सैथ रॉलिंस को हराकर अपने करियर में दूसरी बार WWE यूएस चैंपियन बने थे और अब उनका टाइटल रन 110 दिनों के आंकड़े को पार कर चुका है। इस बात में कोई संदेह नहीं कि कंपनी उन्हें फ्यूचर वर्ल्ड चैंपियन के रूप में तैयार कर रही है और 25 वर्षीय रेसलर अभी तक खुद को साबित भी करते आए हैं।

John Cena एक दिग्गज चैंपियन रहे हैं, इसलिए उन्हें आसान तरीके से हार के लिए बुक करना उनकी लिगेसी पर दाग लगा सकता है। मगर एक अच्छा मुकाबला ना केवल थ्योरी के लिए फायदेमंद होगा बल्कि द चैम्प को भी उससे ज्यादा नुकसान नहीं झेलना पड़ेगा। 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन को आज तक बहुत कम रेसलर्स क्लीन तरीके से हरा पाए हैं, इसलिए WrestleMania 39 में ऐसा करते हुए थ्योरी अपनी शानदार लिगेसी की शुरुआत कर सकते हैं।

#)लोगन पॉल इंटरफेयर कर जॉन सीना की हार का कारण बनेंगे?

👀 twitter.com/WrestleOps/sta…

WrestleMania 39 के बिल्ड-अप की बात करें तो एक तरफ ऑस्टिन थ्योरी को John Cena के संभावित चैलेंजर के रूप में देखा जा रहा था, लेकिन इस बीच यूट्यूब स्टार लोगन पॉल भी द चैम्प के साथ रिंग शेयर करने के संकेत दे रहे थे। हालांकि WrestleMania में उन्हें अलग-अलग प्रतिद्वंदी मिले हैं, लेकिन एक रिपोर्ट के अनुसार इसी साल पॉल vs जॉन मैच देखने को मिल सकता है।

उस रिपोर्ट में कहा गया था कि SummerSlam 2023 में John Cena का सामना यूट्यूब स्टार से संभव है। इस बीच लोगन पॉल WrestleMania 39 में सैथ रॉलिंस के खिलाफ मैच लड़ेंगे, लेकिन इसी बड़े इवेंट में WWE, फैंस को एक सरप्राइज़ दे सकती है।

चूंकि जॉन और पॉल पार्ट-टाइम शेड्यूल पर काम करते हैं, इसलिए उनके लिए हर हफ्ते टीवी पर आकर स्टोरीलाइन को बिल्ड करना मुमकिन नहीं होगा। मगर WrestleMania 39 में थ्योरी के खिलाफ मैच में जॉन की हार का कारण बनकर, लोगन पॉल इस जबरदस्त फ्यूड की नींव रख सकते हैं, जो फैंस के लिए एक सरप्राइज़ से कम नहीं होगा।

#)जॉन सीना को क्लीन तरीके से जीत मिलेगी?

@TripleH 🙏 please John cena hasn’t won a singles match in over 5 years and cena has been losing a lot he should win against theory at wrestlemania 39 cause the story is their and Cena wins he’ll make history by tying Rick flair it will put theory over in process https://t.co/bu6Z3NVVK8

WWE इतिहास के सबसे सफल और लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक John Cena अपने करियर में द अंडरटेकर, द रॉक और ट्रिपल एच जैसे दिग्गजों के साथ रिंग शेयर कर चुके हैं। 16 बार वर्ल्ड चैंपियन बनने के अलावा भी कई उपलब्धियां हासिल कर चुके हैं, जिनमें 5 बार यूएस चैंपियन बनना भी शामिल है।

ये बात आपको चौंका सकती है कि पिछले कई सालों से जॉन ने किसी सिंगल्स मैच में जीत दर्ज नहीं की है, लेकिन इस बार वो इस हार के दौर का अंत कर सकते हैं। उनके लिए ये जीत इसलिए भी खास होगी क्योंकि वो सबसे ज्यादा बार यूएस चैंपियन बनने के मामले में रिक फ्लेयर के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच जाएंगे।

#)ऑस्टिन थ्योरी बेईमानी से जीत दर्ज करेंगे?

I actually really like Austin Theory. Good heel

WWE में जब विंस मैकमैहन ने ऑस्टिन थ्योरी को मेंटर करना शुरू किया, तभी से संकेत मिलने लगे थे कि वो भविष्य में बड़े हील के रूप में उभर कर सामने आएंगे। वहीं अब WrestleMania जैसे ऐतिहासिक इवेंट में उन्हें John Cena के खिलाफ मैच मिला है, जो इतिहास के सबसे बड़े बेबीफेस सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं।

इतिहास गवाह रहा है कि जॉन बहुत हालत खराब होने के बाद भी पिन पर किकआउट करते रहे हैं। इसलिए मेनिया में ऑस्टिन थ्योरी द्वारा बेईमानी से मैच में बढ़त बनाने की कोशिश उन्हें बड़े हील सुपरस्टार के रूप में प्रदर्शित कर रही होगी। वहीं सबसे बड़े बेबीफेस के खिलाफ बेईमानी से जीत उन्हें भविष्य में बड़ा हील बनने में बहुत मदद करेगी।

#)जॉन सीना vs ऑस्टिन थ्योरी स्टोरीलाइन को DQ फिनिश से जारी रखना सही होगा?

"John, you don't believe in me. But, at WrestleMania, you will!" - @_Theory1 . #WWERaw #WWE #JohnCena https://t.co/tmbrUwmPXp

ऑस्टिन थ्योरी और John Cena के मैच की नींव तभी रख दी गई थी, जब दोनों सुपरस्टार्स ने पिछले साल ट्विटर के जरिए एक-दूसरे पर तंज़ कसे थे। थ्योरी ने खुद को सबसे महान WWE यूएस चैंपियन बताया था। हालांकि थ्योरी को इस समय बहुत बड़ा पुश मिल रहा है, लेकिन एक ही मैच में उनकी द चैम्प के साथ स्टोरीलाइन का अंत कर देना सही नहीं होगा।

इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि ये दुश्मनी जितनी लंबी चलेगी, थ्योरी को एक रेसलर के तौर पर उतना ही फायदा मिलेगा। आमतौर पर DQ के जरिए मैच को फिनिश कर स्टोरीलाइंस को जारी रखने का काम किया जाता रहा है और इस बार भी किसी के दखल या किसी हथियार के इस्तेमाल के जरिए इस मैच का अंत DQ से किया जा सकता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment