5 तरीके जिनसे WWE WrestleMania 39 में Roman Reigns vs Cody Rhodes मैच का अंत हो सकता है

roman reigns cody rhodes wrestlemania 39 possible finish
रोमन रेंस vs कोडी रोड्स मैच इन तरीकों से समाप्त हो सकता है?

Roman Reigns: WWE WrestleMania 39 एक-एक दिन कर बहुत करीब आता जा रहा है, जिसके लिए अभी तक कई बड़े मैचों का ऐलान किया जा चुका है। रोमन रेंस (Roman Reigns), बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) और गुंथर (Gunther) समेत कई़ चैंपियन सुपरस्टार्स अपने-अपने टाइटल को डिफेंड करने की कोशिश करेंगे।

इस बीच रोमन का टाइटल 2023 मेंस Royal Rumble विजेता कोडी रोड्स के खिलाफ मैच में दांव पर लगा होगा। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इस इवेंट में ट्राइबल चीफ का टाइटल रन खत्म हो सकता है, लेकिन ये तो समय ही बताएगा कि मेनिया के इस मैच में जीत किसे मिलेगी। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 5 तरीकों के बारे में जिनसे Roman Reigns vs कोडी रोड्स मैच खत्म हो सकता है।

#)WWE WrestleMania में Roman Reigns क्लीन तरीके से जीत दर्ज करेंगे?

This is a hard booking decision. #WrestleMania - Cody Rhodes should finish his story - Roman Reigns should continue The Tribal Chief storyline and hit 1000 days This is not going to be an easy decision but Roman is on a different level then Cody.

Roman Reigns का यूनिवर्सल टाइटल रन 930 दिनों के आंकड़े को पार कर चुका है और WrestleMania 38 के बाद WWE चैंपियनशिप बेल्ट भी उन्हीं के पास है। उनका चैंपियनशिप सफर बहुत डॉमिनेंट रहा है और अभी तक अपने विरोधियों को डॉमिनेट करते आए हैं।

उन्हें इतिहास के सबसे महान चैंपियंस के रूप में देखा जाने लगा है। हालांकि उनके अगले चैलेंजर, कोडी रोड्स को भी इस स्टोरीलाइन में काफी मजबूत दिखाया गया है लेकिन इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता कि WWE अभी तक कोडी को ट्राइबल चीफ के लेवल पर पहुंचाने में नाकाम रही है। कोडी को टॉप बेबीफेस के रूप में बिल्ड करने के लिए थोड़ा समय और दिया जाना चाहिए, इसलिए बेहतर होगा कि उन्हें किसी और इवेंट में चैंपियन बनने के लिए बुक किया जाए।

#)कोडी रोड्स क्लीन तरीके से जीत दर्ज करेंगे?

AND NEW WWE UNDISPUTED UNIVERSAL CHAMPION, THE AMERICAN NIGHTMARE, CODY RHODES. twitter.com/Ibraasauce/sta… https://t.co/908aDIRNI9

कोडी रोड्स ने WrestleMania 38 में WWE में वापसी की थी और उसके बाद लगातार 3 बड़े मैचों में सैथ रॉलिंस को मात दी। वो अगर पिछले साल चोटिल ना हुए होते तो उन्हें कंपनी का सबसे बड़ा बेबीफेस सुपरस्टार बनाने का प्लान तैयार किया गया था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। आखिरकार Royal Rumble में वापसी के बाद उनके बेबीफेस रन को जारी रखा गया।

कोडी कहते आए हैं कि वो वर्ल्ड चैंपियन बनकर अपने पिता का सपना पूरा करना चाहते हैं और उनके लिए इस कहानी का अंत जरूर करेंगे। Roman Reigns अभी तक रोस्टर में शामिल अधिकांश बड़े सुपरस्टार्स को हरा चुके हैं और अभी तक की बुकिंग को देखते हुए कोडी रोड्स ही उनके टाइटल रन का अंत करने के लिए सबसे अच्छा विकल्प नज़र आते हैं।

#)मैच का अंत DQ से होने के बाद स्टोरीलाइन जारी रहे?

Cody Rhodes vs Roman Reigns is going down on #WrestleMania Sunday when the sun goes down!! #WWERAW https://t.co/RB2ZVvbe9U

जैसा कि हमने आपको बताया कि कोडी रोड्स ने Royal Rumble 2023 में वापसी की थी, इसलिए Roman Reigns के खिलाफ उनकी दुश्मनी को पर्याप्त समय नहीं मिल पाया। अगर ज्यादा समय होता तो दोनों की स्टोरीलाइन को अलग एंगल से पेश किया जा सकता था।

चूंकि इस स्टोरीलाइन में कई अन्य रेसलर्स भी शामिल हैं, इसलिए उनके इंटरफेरेंस के कारण अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच का अंत DQ से होना पूरी तरह संभव है। इससे उनकी दुश्मनी जारी रह सकेगी और कोडी रोड्स को एक टॉप बेबीफेस सुपरस्टार बनने के लिए भी पर्याप्त समय मिल सकेगा।

#)सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस की मदद से जीतेंगे कोडी रोड्स?

Cody Rhodes involvement in getting Sami Zayn and Kevin Owens back together has been great. #WrestleMania ending with all three of them holding up the titles they took off the Bloodline? A great final shot. Six man tag at Backlash really makes sense now.

सैमी ज़ेन ने Royal Rumble 2023 में केविन ओवेंस के बचाव में आकर रोमन रेंस पर अटैक कर दिया था। उसके बाद ज़ेन, द ब्लडलाइन से निपटने के लिए ओवेंस से मदद मांगते रहे, लेकिन पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन दोस्ती के ऑफर को लगातार ठुकरा रहे थे। मगर हाल ही में कोडी रोड्स ने दोनों को दोबारा दोस्त बनाने में अहम भूमिका निभाई है।

तीनों बेबीफेस सुपरस्टार्स के साथ आने से द ब्लडलाइन की मुश्किलें बढ़ती देखी गई हैं, तो क्या ऐसा संभव नहीं है कि Roman Reigns vs कोडी रोड्स मैच में ज़ेन और ओवेंस, द अमेरिकन नाइटमेयर की मदद के लिए बाहर आ सकते हैं। इसके बाद कोडी रोड्स, केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन को द ब्लडलाइन की सबसे बड़ी दुश्मन टीम के रूप में भी दिखाया जा सकेगा।

#)द उसोज़ की मदद से जीतेंगे रोमन रेंस?

As this seems to be over. The bloodlines music hits. The USOs and Solo reach down to the bottom of the entrance. At the top of the entrance stand the Tribal Chief, Roman Reigns. He stands there arms folded, no microphone. And doesn’t take his eyes do Cody Rhodes https://t.co/1h6YvCMsXW

द ब्लडलाइन पिछले करीब ढाई साल से मेंस रोस्टर को डॉमिनेट करता आया है। वो अपना वर्चस्व इसलिए कायम कर पाए हैं क्योंकि टीम के मेंबर्स समय-समय पर एक-दूसरे को जीत प्राप्त करने में मदद करते दिखाई दिए हैं। इसी तरह कई बार रोमन रेंस ने द उसोज़ की मदद से अपने टाइटल को डिफेंड किया था।

हालांकि जे उसो कई हफ्तों से सैमी ज़ेन के कारण अपने भाइयों से दूरी बनाए हुए थे, लेकिन अब उनकी ब्लडलाइन में वापसी हो चुकी है। अब संभव है कि द उसोज़, सोलो सिकोआ के साथ मिलकर पहले की तरह ट्राइबल चीफ को जीतने में मदद कर सकते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment