रैसलमेनिया 33 पर WWE चैंपियनशिप के लिए वायट फैमली के दो पूर्व मेंबर ब्रे वायट और रैंडी ऑर्टन के बीच मुकाबला तय है। इस मैच को लेकर चारों तरफ चर्चा जोरों पर हैं। WWE यूनिवर्स इस मैच को खत्म करने के तरीकों पर बात कर रहा है। हालांकि इस चैंपियनशिप के मैच का अंत किसी को नही पता है। सभी को यह पता है ब्रॉक लैसनर रैसलमेनिया पर गोल्डबर्ग से अपना बदला लेने के लिए उतरेंगे, लेकिन ब्रे वायट और रैंडी ऑर्टन के बीच होने वाले इस मैच के अंत को लेकर किसी को कोई अंदाजा नही है कि इस मैच में कौन जीतेगा या फिर यह मैच किस तरह से खत्म होगा। इस लेख में हम ब्रे वायट और रैंडी ऑर्टन के मैच को खत्म करने के 5 तरीके पर बात करेंगे।
ल्यूक हार्पर का दखल
वायट फैमली के नाटकीय अंदाज में टूटने के बाद ल्यूक हार्पर ने WWE में एक अपनी अलग जगह बनाई है। वायट फैमिली के टूटने के बाद वह स्मैकडाउन के मेन इवेंट में कई बार नज़़र आए, जहां पर उन्होंने एजे स्टाइल्स का सामना किया है। हमें ऐसा लगता है कि WWE ने ल्यूक हार्पर को रैसलमेनिया के एक खास पल के लिए बचा कर रखा है। हमें लगता है कि रैसलमेनिया पर 33 पर ऑर्टन और ब्रे वायट के मैच के बीच ल्यूक दखल देंगे औऱ जिससे मैच में एक नया ट्विस्ट आ सकता है। हम उम्मीद करते हैं कि ल्यूक, ऑर्टन को एक सुपरकिक देते नज़र आएंगे।
ब्रे वायट की साफ जीत
जॉन सीना के अलावा कोई भी ऐसा नही है यहां पर एक साफ जीत हासिल करे। बात करें ब्रे वायट की तो ब्रे ने कभी एक बड़ी जीत हासिल नही की है। 12 बार के वर्ल्ड चैंपियन ऑर्टन को रोकने के बाद ब्रे वायट एक अलग स्तर पर पहुंच जाएंगे। आपको बता दें अब तक ब्रे वायट 462 मैच हार चुके है। इसको देखते हुए ब्रे वायट इसको खत्म करते हुए रैंडी ऑर्टन पर जीत हासिल करना चाहेंगे। पिछले दो मुकाबले में ब्रे वायट ने रैंडी ऑर्टन पर जीत हासिल की है, जहां पर हस्तक्षेप हुए हैं, लेकिन रैसलमेनिया पर इसे खत्म करना होगा, और हमे उम्मीद है कि ब्रे वायट एक साफ जीत हासिल करेंगे। इसमें कोई शक नही है कि रैंडी ऑर्टन एक लेजेंड है और उन्हें हराने के बाद ब्रे वायट के करियर में वाकई उछाल आएगा।
एरिक रोवन रिटर्न
अक्टूबर के शरुआत में चोटिल होने के बाद एरिक रोवन टेलीविजन पर नही देखे गए हैं। ब्रे वायट ही एक फैमिली मेंबर है जो वायट फैमिली में बचे हैं। यह बड़ा ही दुर्भाग्य होगा कि एरिक को रैसलमेनिया 33 पर खुद को साबित करने का मौका नही मिला। एरिक को डॉक्टर्स ने मार्च 2017 तक रैसलिंग के लिए मना किया है, जिसका मतलब यह है कि अब उनकी वापसी का समय आ गया है। आपको बता दे पिछले हफ्तें के स्मैकडाउन पर ऑर्टन ने कहा था कि ब्रे वायट अपने करियर में पहली बार अकेले है और उनके पास उनकी मदद करने के लिए कोई नही है। इस संकेत से हम उम्मीद कर सकते हैं कि एरिक रोवन इस मैच में दखल देंगे।
वायट फैमली के नए सदस्य का डैब्यू
सभी जानते हैं कि रैसलमेनिया के सीजन पर नए चेहरे का डैब्यू करते हैं और पुराने चेहरों की वापसी होती है। कई ऐसी चौकाने वाले डैब्यू होते है जिसकी किसी को उम्मीद नही होती है। शो के दौरान ऐसी चीजें सेट होती है जो पूरे साल चलती है। WWE की गिमिक हमेशा से ही शानदार रही है, जब वह किसी नई चीज को शामिल करते हैं। वायट फैमिली ने जब डैब्यू किया था, तब वह बहुत शानदार थे, उन्होंने पूरे WWE यूनिवर्स को सरप्राइज किया था। इसको देखते हुए अब WWE को नए चेहरो को शामिल करने की जरुरत है जैसे उनमें डायलन माइली, किलियन डेन, टॉमी एंड और एलिस्टेयर ब्लैक शामिल है। अब देखना कि WWE इसमें से या किसी और में से किसे शामिल करता है।
रैंडी सरेंडर कर दें
WWE में आप हर सेकेंड देखते है कि स्टोरीलाइन में बदलाव होता रहता है, लेकिन इस स्थिति में हमें ऐसा लगता है कि यह संभव है। जैसा कि ब्रे वायट को हर मौको पर नीचा दिखाया गया है, यह बहुत शानदार होगा अगर रैंडी, ब्रे वायट के सामने झुककर अपने शब्द वापस ले।अगर रैसलमेनिया के इस सीजन पर ऐसा हुआ तो यह वाकई एक शानदार पल के साथ एक यादगार पल भी होगा।