ब्रे वायट की साफ जीत
जॉन सीना के अलावा कोई भी ऐसा नही है यहां पर एक साफ जीत हासिल करे। बात करें ब्रे वायट की तो ब्रे ने कभी एक बड़ी जीत हासिल नही की है। 12 बार के वर्ल्ड चैंपियन ऑर्टन को रोकने के बाद ब्रे वायट एक अलग स्तर पर पहुंच जाएंगे। आपको बता दें अब तक ब्रे वायट 462 मैच हार चुके है। इसको देखते हुए ब्रे वायट इसको खत्म करते हुए रैंडी ऑर्टन पर जीत हासिल करना चाहेंगे। पिछले दो मुकाबले में ब्रे वायट ने रैंडी ऑर्टन पर जीत हासिल की है, जहां पर हस्तक्षेप हुए हैं, लेकिन रैसलमेनिया पर इसे खत्म करना होगा, और हमे उम्मीद है कि ब्रे वायट एक साफ जीत हासिल करेंगे। इसमें कोई शक नही है कि रैंडी ऑर्टन एक लेजेंड है और उन्हें हराने के बाद ब्रे वायट के करियर में वाकई उछाल आएगा।
Edited by Staff Editor