वायट फैमली के नए सदस्य का डैब्यू
सभी जानते हैं कि रैसलमेनिया के सीजन पर नए चेहरे का डैब्यू करते हैं और पुराने चेहरों की वापसी होती है। कई ऐसी चौकाने वाले डैब्यू होते है जिसकी किसी को उम्मीद नही होती है। शो के दौरान ऐसी चीजें सेट होती है जो पूरे साल चलती है। WWE की गिमिक हमेशा से ही शानदार रही है, जब वह किसी नई चीज को शामिल करते हैं। वायट फैमिली ने जब डैब्यू किया था, तब वह बहुत शानदार थे, उन्होंने पूरे WWE यूनिवर्स को सरप्राइज किया था। इसको देखते हुए अब WWE को नए चेहरो को शामिल करने की जरुरत है जैसे उनमें डायलन माइली, किलियन डेन, टॉमी एंड और एलिस्टेयर ब्लैक शामिल है। अब देखना कि WWE इसमें से या किसी और में से किसे शामिल करता है।
Edited by Staff Editor