हार्डी बॉयज़ और शेमस- सिज़ेरो के बीच की फिउड एक्सट्रीम रूल्स 2017 में भी जारी रहेगी। टीम एक्सट्रीम ने जबसे WWE में वापसी की है, उन्होंने टैग टीम डिवीज़न पर अपना दबदबा बनाए रखा है और शेमस और सिज़ेरो की जोड़ी को कई बार हराया है। लेकिन इस बार उनका मुकाबला स्टील केज में होगा, जिसे मैट और जैफ ने खुद चुना है। हालांकि उन्होंने अपना फेवरेट लैडर मुकाबला क्यों नहीं चुना, यह काफी दुविधा में डालने वाला है। केज मुकाबलों में बाहरी तत्व मैच में दखल नहीं डाल सकते। जिससे मैच के अंत होने के सम्भावनायें काफी लिमिटेड रहती हैं। आइये नज़र डालते हैं हार्डी और शे-ज़ेरो के मैच के 5 संभावित अंत पर।
#5 हार्डी बॉयज़ की जीत
1 / 5
NEXT
Published 03 Jun 2017, 09:35 IST