हार्डी बॉयज़ और शेमस- सिज़ेरो के बीच की फिउड एक्सट्रीम रूल्स 2017 में भी जारी रहेगी। टीम एक्सट्रीम ने जबसे WWE में वापसी की है, उन्होंने टैग टीम डिवीज़न पर अपना दबदबा बनाए रखा है और शेमस और सिज़ेरो की जोड़ी को कई बार हराया है। लेकिन इस बार उनका मुकाबला स्टील केज में होगा, जिसे मैट और जैफ ने खुद चुना है। हालांकि उन्होंने अपना फेवरेट लैडर मुकाबला क्यों नहीं चुना, यह काफी दुविधा में डालने वाला है। केज मुकाबलों में बाहरी तत्व मैच में दखल नहीं डाल सकते। जिससे मैच के अंत होने के सम्भावनायें काफी लिमिटेड रहती हैं। आइये नज़र डालते हैं हार्डी और शे-ज़ेरो के मैच के 5 संभावित अंत पर।
#5 हार्डी बॉयज़ की जीत
मैट और जैफ WWE की पॉपुलर टैग टीम है और WWE में वापसी के बाद उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने अच्छे मुकाबले खेले हैं, फैंस का मनोरंजन किया है और मर्चैंडाइज बेचने में भी सफल हुए हैं। जिसके चलते शायद WWE उनकी पॉपुलैरिटी का फायदा उठाकर उन्हें लम्बे समय के लिए चैंपियंस बनाए रख सकती है और रविवार को उनकी जीत हो सकती है।
#4 शेमस और सिज़ेरो की जीत
WWE कभी-कभी सीधे निर्णय नहीं लेता और कई बार उन्होंने टाइटल चैंपियंस बदलने के लिए अजीबों-गरीब फैसले लिए हैं। शेमस और सिज़ेरो के हील टर्न के बाद उन्हें हार्डी बॉयज़ के खिलाफ मैच जिताकर चैंपियंस बनाया जा सकता है। इससे हार्डी बॉयज़ के ब्रेक अप में भी मदद मिल सकती है, क्योंकि WWE उनका इस्तेमाल सिंगल रैसलर के तौर पर करना चाहता है। और हार्डी VS हार्डी मैच के होने की भी उम्मीद को नकारा नहीं जा सकता।
#3 कोई निश्चित विनर नहीं
केज मैच में भी ऐसे कई तरीके होते हैं जहां कोई भी एक निश्चित विनर नहीं होता। किसी भी अन्य रैसलर के मैच में दखल देने की संभावना नहीं हैं और अगर कोई दखल देता भी है तो यह नो डिसक्वॉलिफिकेशन मुकाबला है। अगर चारों रैसलर्स एक साथ, एक समय पर फ्लोर को हिट कर जाएंगे तो मैच का कोई निश्चित विनर नहीं होगा। इससे हार्डी बॉयज VS शेमस और सिज़ेरो की फिउड को और आगे तक ले जाया जा सकता है।
#2 दोनों टीम से एक मेंबर, एक ही समय पर फ्लोर हिट करते हैं
एक से अधिक रैसलर का एक समय पर फ्लोर हिट करना, WWE में ऐसा पहले भी हो चुका है, लेकिन उससे नए टैग टीम चैंपियंस कभी नहीं बने हैं। उदाहरण के लिए, जैफ हार्डी और सिज़ेरो दोनों एक समय पर ग्राउंड में आते हैं और एक समय पर केज के बाहर निकलते हैं। इससे मैच के ड्रा होने की संभावना है। या यह भी हो सकता है कि कर्ट एंगल नए टैग टीम चैंपियंस घोषित कर दें। WWE में पहले भी चौंकाने वाली चीज़ें हुई हैं और इस पॉसिबिलिटी को हम छोड़ नहीं सकते।
#1 डबल पिन से जीत
हार्डी बॉयज़ और शेमस और सिजेरो की फिउड काफी लम्बे समय से खींच रही है। मैट और जैफ़ ने पेबैक में दोनों को हराया था, लेकिन एक्सट्रीम रूल्स में सिज़ेरो और शेमस के पास फिर से टाइटल शॉट है। हार्डी बॉयज़ को अब नए चैलेंजर्स की जरूरत है, जिसके चलते उनके जीत को ठोस बनाने के लिए शेमस और सिज़ेरो दोनों को एक साथ, एक ही समय पर पिन किया जा सकता है और टाइटल रिटेन किया जा सकता है। इससे हार्डी बॉयज़ का दबदबा और बढ़ जाएगा और वे दिखा पाएंगे कि वे दोनों रॉ के असली टैग टीम चैंपियन हैं। लेखक : ब्रैंडन कार्नी, अनुवादक : मनु मिश्रा