#2 बो डलास और कर्टिस एक्सल की मदद से मिज की जीत
Ad
इंटकॉन्टिनेंटल चैंपियन मिज़ करीब डेढ़ साल से बेहतरीन मोमेंटम के साथ चल रहे हैं। केवल खुद ही नहीं मिज़ ने अपने साथ दो अन्य रैसलर्स को भी मौका दिया है। बो डलास और एक्सल कर्टिस जिन्हें WWE ने हमेशा नज़रअंदाज़ किया उन्हें मिज़ ने मौका देकर टीवी पर लाया। इसलिए अब वो हमेशा मिज़ के साथ हैं और मैच के दौरान भी उनकी मदद करते हैं। सर्वाइवर सीरीज पर एक बार दोनों मिज़ की मदद कर सकते हैं। हम जानते हैं अकेले लड़ने पर कॉर्बिन, मिज़ पर हावी होंगे और ऐसे में मिज़ अपनी मदद के लिए दोनों को ला सकते हैं। डलास और एक्सल कॉर्बिन का ध्यान विचलित कर सकते हैं जिसकी मदद से मिज़ उन्हें हरा देंगे।
Edited by Staff Editor