स्मैकडाउन में कल जॉन सीना और शिंस्के नाकामुरा के बीच नंबर वन कंटेंडर मैच के लिए हर जगह हलचल तेज हो रही है। इस मैच को जीतने वाले सुपरस्टार को समरस्लैम में चैंपियन जिंदर महल के खिलाफ पीपीवी में टाइटल मैच दिया जाएगा। अब देखना होगा कि जब ब्लू ब्रांड की रिंग में 16 बार के पूर्व चैंपियन और शिंस्के नाकामुरा की भिड़ंत होती है तो जीत किसकी होती है, लेकिन फैंस को भरोसा है कि जॉन सीना ही इस मैच को जीतकर समरस्लैम में द मॉर्डन डे महाराजा को टाइटल के लिए चैलेंज करेंगे। आइये नज़र डालते हैं 5 संभावित तरीकों पर जिससे शिंस्के नाकामुरा VS जॉन सीना का नंबर-1 कंटेंडर मैच खत्म हो सकता है:
जॉन सीना की साफ़ जीत
ऐसा नज़र आ रहा है कि जॉन सीना का जीतना तय नहीं है क्योंकि अगर WWE को सीना को जिताना होता तो उन्हें नाकामुरा को इन्वॉल्व करने की कोई जरूरत ही नहीं थी। इस हफ्ते की स्टोरीटेलिंग से भी ज्यादा कुछ सेंस नहीं बन रहा है। हालांकि हम जॉन सीना की बात कर रहे हैं जो WWE के टॉप स्टार हैं और इस मैच में उनका जीतना पॉसिबल है। लेकिन उनकी जीत से नाकामुरा को मेन इवेंट प्लेयर बनने के सारे प्लांस फ़ैल हो जाएंगे।
मैच ड्रॉ होगा
सभी इस मैच को ड्रीम मैच की तरह देख रहे हैं जहां अलग-अलग कंपनी के अलग-अलग शैली के दो सुपरस्टार्स आपस में भिड़ रहे हैं और WWE रेप्युटेशन बचाने के लिए मैच को ड्रॉ करवा सकती है। दोनों ही एक दूसरे की खूब पिटाई कर सकते हैं और फिर 10 काउंट तक उठ नहीं पाते। ऐसा होना पॉसिबल है, इसमें फैंस को मज़ा भी आएगा और समरस्लैम में ट्रिपल थ्रैट मैच भी हो सकेगा।
जिंदर महल, द ग्रेट खली, द सिंह ब्रदर्स दोनों की धुनाई करें
यह सिचुएशन का ज्यादा सेंस बनता है क्योंकि इससे जॉन सीना, नाकामुरा जिंदर महल के साथ इन्वॉल्व हो पाएंगे और स्टोरीलाइन बेहतर लगेगी। जिंदर, खली और सिंह ब्रदर्स के इनवॉल्वमेंट से फैंस में काफी दिलचस्पी भी बढ़ेगी। समरस्लैम 2017 में फिर दोनों ही सीना और नाकामुरा महल से अपना बदला लेने के लिए उतरेंगे। इस स्टोरीलाइन ने दोनों की रेप्युटेशन भी बनी रहेगी।
बैरन कॉर्बिन करेंगे नाकामुरा पर अटैक
जॉन सीना और शिंस्के नाकामुरा जब भिड़ेंगे तो ऐसा पॉसिबल है कि नाकामुरा इस मैच में सीना को हराने के करीब हों लेकिन बैरन कॉर्बिन आकर मैच में दखल दे देते हैं और नाकामुरा पर अटैक कर देते हैं। काफी लोगो का मनाना है कि महल, सीना और नाकामुरा के बीच में ट्रिपल थ्रेट मैच हो सकता है। लेकिन कॉर्बिन मिस्टर मनी इन द बैंक हैं और WWE को उन्हें भी बुक करने की जरूरत है और नाकामुरा से बेहतर विरोधी उनके लिए कोई नहीं हो सकता।
शिंस्के नाकामुरा की जीत
शिंस्के नाकामुरा इस मैच में जॉन सीना को हराकर WWE चैंपियन जिंदर महल का समरस्लैम में सामना कर सकते हैं। किंग ऑफ़ स्ट्रांग स्टाइल फिर समरस्लैम में मॉडर्न डे महाराजा को हराएंगे और फिर बैरन कॉर्बिन कैश इन कर नए WWE चैंपियन बन जाएंगे। यह स्टोरीटेलिंग काफी बढ़िया होगी और नाकामुरा को इससे बूस्ट भी मिलेगा। पहले वह सीना को हराएंगे और जिंदर को भी हराकर थोड़ी देर के लिए WWE चैंपियन बन जाएंगे। लेखक: आकाश चिलांकी, अनुवादक: मनु मिश्रा