मैच ड्रॉ होगा
Ad
सभी इस मैच को ड्रीम मैच की तरह देख रहे हैं जहां अलग-अलग कंपनी के अलग-अलग शैली के दो सुपरस्टार्स आपस में भिड़ रहे हैं और WWE रेप्युटेशन बचाने के लिए मैच को ड्रॉ करवा सकती है। दोनों ही एक दूसरे की खूब पिटाई कर सकते हैं और फिर 10 काउंट तक उठ नहीं पाते। ऐसा होना पॉसिबल है, इसमें फैंस को मज़ा भी आएगा और समरस्लैम में ट्रिपल थ्रैट मैच भी हो सकेगा।
Edited by Staff Editor