ब्रॉक लैसनर से हार के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन के लिए WWE में 5 संभावित स्टोरीलाइन

623f1-1506455437-800

चलिए बात, ब्रॉन स्ट्रोमैन की करते हैं। वो इंसानों के बीच मॉन्स्टर हैं, लेकिन नो मर्सी पर ब्रॉक लैसनर के हाथों एक ही F5 से हारने के बाद सब सोच रहे हैं कि WWE उनके साथ क्या कर रही है। WWE अगर चाहती तो स्ट्रोमैन को नो मर्सी पर बड़ा मौका दे सकती थी। लेकिन अब ऐसा लगता है, उनकी भिड़ंत किसी और से होगी जबकि ब्रॉक लैसनर रैसलमेनिया 34 पर रोमन रेंस के खिलाफ लड़ने के लिए आगे बढ़ रहे हैं। तो ब्रॉन स्ट्रोमैन की कहानी अब किस दिशा में आगे बढ़ेगी? ये रहे इसके 5 विकल्प।

#5 ब्रॉन स्ट्रोमैन को उनका खिताब दे दिया जाये

ब्रॉन स्ट्रोमैन को किसी और का खिताब न दीजिए, उन्हें उनका ही खिताब दीजिए। इसका नाम आप "मॉन्स्टर अमंग मेन चैंपियनशिप" रख सकते हैं जिसे वो सभी को पीटकर बचाया करेंगे। ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसे मॉन्स्टर को कामयाब होने के लिए किसी खिताब की ज़रूरत नहीं है। इसलिए WWE उन्हें उनका खुद का एक खिताब देना चाहिए जिसे वो बाकि रैसलर्स से बचाया करेंगे। इसमें बाकि रैसलर्स द्वारा मिली प्रतिक्रिया से इसकी अहमियत बढ़ाई जा सकती है। वो अकेले ही खिताब की अहमियत बढ़ा सकते हैं। उनसे ये खिताब कोई नहीं छीन पाएगा और फिर यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने के बाद वो खुद इसे रिटायर कर देंगे।

#4 युवाओं पर वापिस हमला शुरू करना

b0c09-1506455718-800

इस हफ्ते हमने देखा किस तरह से ब्रॉन स्ट्रोमैन ने एंट्री कर रहे कर्ट हॉकिंस पर हमला किया। स्ट्रोमैन को यही काम जारी रखना चाहिए। पहले भी ब्रॉन स्ट्रोमन यही काम किया करते थे और उन्हें आगे भी यही काम जारी रखना चाहिए। कई युवा रैसलर्स का जिक्र तक नहीं होता हालाँकि वो वहां मौजूद होते हैं। स्ट्रोमैन के खिलाफ मैच के बाद कम से कम इन रैसलर्स को टीवी पर आने का मौका तो मिलेगा। क्या पता इससे हमे लुक नए स्टार्स मिल जाएं।

#3 स्ट्रोमैन बनाम द शील्ड

ShieldMasks

नो मर्सी के बाद हुए रॉ पर जब ब्रॉन स्ट्रोमैन ने एक असली मैच की मांग की, तब डीन एम्ब्रोज़ ने सामने आकर उनकी चुनौती स्वीकार की थी। लुनाटिक फ्रिंज ने मॉन्स्टर ब्रॉन स्ट्रोमन के सामने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इसके बाद अब अगले हफ्ते सैथ रॉलिन्स भी स्ट्रोमैन से भिड़ेंगे और उनके बीच मैच दिलचस्प होने की उम्मीद है। 3 बनाम 1 के हैंडीकैप मैच का आइडिया सभी को पसंद नहीं आएगा, लेकिन शील्ड के तीनों सदस्यों को मॉन्स्टर से लड़ते देखना काफी दिलचस्प साबित हो सकता है। इस आइडिया को रूप देने का यही सही समय है क्योंकि मिज़ टूराज के खिलाफ शायद द शील्ड इक्कठा हो सकती है। मिज़ टूराज के बाद स्ट्रोमन, हाउंड्स और जस्टिस से लड़ सकते हैं।

#2 205 लाइव के जनरल मैनेजर

braun-strowman-6-1497548856-800

ये थोड़ा मजेदार है। ब्रॉन स्ट्रोमैन को 205 लाइव रोस्टर का साथ मिला है क्योंकि उन्होंने नो मर्सी के बाद रॉ पर आकर एंजो पर हमला किया जिससे दर्शकों ने पसंद किया। इसलिए क्यों न स्ट्रोमैन को 205 लाइव के कठिन निर्णय लेने दिया जाए। WWE के क्रूज़रवेट डिवीज़न में कोई अथॉरिटी नहीं है। ब्रॉन स्ट्रोमैन को इस शो का जनरल मैनेजर बनाने के बाद रॉ और स्मैकडाउन के कई दर्शक इसे देखना पसंद करेंगे। इसे लेकिन केवल कुछ समय के लिए किया जा सकता है। इसके साथ वो रॉ पर भी होंगे जहां वो अपना काम करने में लगे होंगे। इसमें उनका एक छोटा सा ऑफिस दिखाया जा सकता है जहां 205 के रैसलर्स अपनी समस्या उनतक लेकर आएंगे। WWE यूनिवर्स, ब्रॉन स्ट्रोमन के इस दूसरे रूप को देखना पसंद करेंगे।

#1 स्ट्रोमैन के लिए एक दोस्त

braun_strowman_bio-1496702369-800

वायट फैमिली से अलग होने के बाद स्ट्रोमैन किसी टैग टीम का हिस्सा नहीं बने है। वो जब से रॉ पर आएं है, उनका एकमात्र लक्ष्य है कि वो अपना नाम बना सकें। लेकिन कंपनी के टॉप की ओर बढ़ते हुए स्ट्रोमैन एक साथी बना सकते हैं जिनके साथ वो टैग टीम मैच का हिस्सा बने। ये आइडिया काम कर सकता है। रॉ पर उनके टैग टीम पार्टनर के लिए ज्यादा विकल्प नहीं हैं लेकिन NXT में कुछ रैसलर्स हैं जो ये काम कर सकते हैं। इसमें एलिस्टर ब्लैक, कैसियस ओह्नो, अलमास, और यहां तक कि जॉनी गारगानो का नाम ध्यान में आता है। जॉनी के साथ अगर स्ट्रोमन की जोड़ी बनी तो उनके मैच काफी रोमांचक होंगे। उसके बाद इस जोड़ी से रॉ टैग टीम चैंपियनशिप दूर रखना मुश्किल काम होगा। लेखक: एरोन वर्बल, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी