चलिए बात, ब्रॉन स्ट्रोमैन की करते हैं। वो इंसानों के बीच मॉन्स्टर हैं, लेकिन नो मर्सी पर ब्रॉक लैसनर के हाथों एक ही F5 से हारने के बाद सब सोच रहे हैं कि WWE उनके साथ क्या कर रही है।
WWE अगर चाहती तो स्ट्रोमैन को नो मर्सी पर बड़ा मौका दे सकती थी। लेकिन अब ऐसा लगता है, उनकी भिड़ंत किसी और से होगी जबकि ब्रॉक लैसनर रैसलमेनिया 34 पर रोमन रेंस के खिलाफ लड़ने के लिए आगे बढ़ रहे हैं।
तो ब्रॉन स्ट्रोमैन की कहानी अब किस दिशा में आगे बढ़ेगी? ये रहे इसके 5 विकल्प।
#5 ब्रॉन स्ट्रोमैन को उनका खिताब दे दिया जाये
ब्रॉन स्ट्रोमैन को किसी और का खिताब न दीजिए, उन्हें उनका ही खिताब दीजिए। इसका नाम आप "मॉन्स्टर अमंग मेन चैंपियनशिप" रख सकते हैं जिसे वो सभी को पीटकर बचाया करेंगे।
ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसे मॉन्स्टर को कामयाब होने के लिए किसी खिताब की ज़रूरत नहीं है। इसलिए WWE उन्हें उनका खुद का एक खिताब देना चाहिए जिसे वो बाकि रैसलर्स से बचाया करेंगे। इसमें बाकि रैसलर्स द्वारा मिली प्रतिक्रिया से इसकी अहमियत बढ़ाई जा सकती है।
वो अकेले ही खिताब की अहमियत बढ़ा सकते हैं। उनसे ये खिताब कोई नहीं छीन पाएगा और फिर यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने के बाद वो खुद इसे रिटायर कर देंगे।