#3 समोआ जो
Ad

इस समय समोआ जो अपने काम से दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। NXT से निकलकर मुख्य रोस्टर में डेब्यू करते हुए समोआ जो ने हमेशा अपने आप को यूनिवर्सल चैंपियन का हक़दार साबित किया है। द बीस्ट के खिलाफ उनके मैच ने सभी को दिखा दिया कि वो स्क्वायर रिंग के अंदर क्या करने में सक्षम हैं। समोअन सबमिशन मशीन में दुनिया के किसी भी रैसलर के खिलाफ बेहतरीन मैच देने की क्षमता है। इसलिए अगर WWE ने ब्रे वायट और समोआ जो जैसे दो दिग्गज रैसलर्स को एक दूसरे के आमने - सामने रख दिया तो दर्शकों को बेहतरीन रैसलिंग देखने का मौका मिलेगा। ब्रे वायट को भी अपने आप को टॉप स्टार साबित करने के लिए समोआ जो जैसे स्टार से लड़ने की ज़रूरत है।
Edited by Staff Editor