5 साशा बनाम बेली
4 डेनियल ब्रायन बनाम द मिज़
3 रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस बनाम ड्रू मैकइंटायर और डॉल्फ ज़िगलर
बॉबी लैश्ले और रोमन रेंस एक्सट्रीम रूल्स में एक दूसरे से लड़ेंगे, लेकिन उससे पहले इस हफ्ते रॉ में ड्रू मैकइंटायर के दखल की वजह से डॉल्फ ज़िगलर अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप रिटेन कर गए। उस समय उनकी मदद करने रोमन रेंस आए।अगर एक्सट्रीम रूल्स में ये दोनों रेंस से किसी तरह वो मौका छीन लें, तो इनके बीच एक ज़बरदस्त मैच समरस्लैम में देखने को मिल सकता है।
2 बॉबी लैश्ले बनाम रोमन रेंस
रैसलमेनिया 33 में गोल्डबर्ग को हराने के बाद से ब्रॉक लैसनर ने बेहद कम ही मैच लड़े हैं। इनमें उनके प्रतिद्वंदी रहे हैं रोमन रेंस, समोआ जो और ब्रॉन स्ट्रोमैन। अब जब आप इतने ज़बरदस्त रैसलर्स को हरा चुके हों तो फिर आपके लिए कौन सी चुनौती बचती है? बॉबी लैश्ले। इस समय वो रेंस के साथ एक फिउड में हैं, लेकिन अब भी बॉबी को कोई सही प्रतिद्वंदी नहीं मिला है। क्या हो अगर वो एक्सट्रीम रूल्स में रेंस को हराकर लैसनर से समरस्लैम में लड़ें, और फैंस की पसंद वाला मैच हो जाए।
1 एजे स्टाइल्स बनाम समोआ जो
2 बार WWE चैंपियन बन चुके एजे स्टाइल्स इस समय जिस मोमेंटम में हैं वो रुसेव के हाथों एक्सट्रीम रूल्स में नहीं हारने वाले, लेकिन क्या हो अगर स्टाइल्स को समोआ जो से लड़ना पड़े। ये एक ऐसा फिउड होगा जो फैंस को काफी पसंद आएगा और इसकी वजह से हमें समरस्लैम में 5 स्टार मैच भी मिलेगा और WWE को ज़बरदस्त टिकट सेल्स भी। लेखक: साग्निक मोंगा, अनुवादक: अमित शुक्ला