4 डेनियल ब्रायन बनाम द मिज़
जब कुछ हफ्ते पहले केन ने आकर ब्लजिन ब्रदर्स से ब्रायन को बचाया था तो फैन्स काफी खुश हुए थे क्योंकि उन्हें टीम हैल नो दोबारा मिली थी।इसका ये मतलब नहीं है कि कम्पनी ने अगर टीम हैल नो और ब्लजिन ब्रदर्स के बीच एक्सट्रीम रूल्स में एक टाइटल मैच रखा है तो ब्लजिन ब्रदर्स हार ही जाएं।
अगर इस मैच में मिज़ किसी तरह से रुकावट डालें जिसकी वजह से ब्रायन बनाम मिज़ समरस्लैम में हो जाए तो ये एक अच्छा निर्णय रहेगा। वैसे भी इनके बीच फिउड को कम्पनी पिछले 2 साल से दिखा रही है।
Edited by Staff Editor