2 बॉबी लैश्ले बनाम रोमन रेंस
रैसलमेनिया 33 में गोल्डबर्ग को हराने के बाद से ब्रॉक लैसनर ने बेहद कम ही मैच लड़े हैं। इनमें उनके प्रतिद्वंदी रहे हैं रोमन रेंस, समोआ जो और ब्रॉन स्ट्रोमैन। अब जब आप इतने ज़बरदस्त रैसलर्स को हरा चुके हों तो फिर आपके लिए कौन सी चुनौती बचती है? बॉबी लैश्ले। इस समय वो रेंस के साथ एक फिउड में हैं, लेकिन अब भी बॉबी को कोई सही प्रतिद्वंदी नहीं मिला है। क्या हो अगर वो एक्सट्रीम रूल्स में रेंस को हराकर लैसनर से समरस्लैम में लड़ें, और फैंस की पसंद वाला मैच हो जाए।
Edited by Staff Editor