WWE के सुपर शो डाउन में द शील्ड के लिए 5 संभावित प्रतिद्वंदी

Will they reunite?

WWE में एक बार द शील्ड का रियूनियन हो गया है। पिछले साल के मुकाबले इस बार द शील्ड कहीं ज्यादा खतरनाक लग रही है। आपको बता दें कि पिछले साल जब द शील्ड का रियूनियन हुआ तो यह कम समय के लिए हुआ क्योंकि डीन एम्ब्रोज़ चोट के कारण रिंग एक्शन से बाहर हो गए थे। हालांकि अब डीन ने चोट के बाद एक नए अवतार में वापसी की है। द शील्ड अब ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न ग्राउंड पर होने वाले WWE सुपर शो डाउन में मुकाबला करती नज़र आएगी हालांकि अभी तक उनके प्रतिद्वंदी का खुलासा नहीं हुआ है। ऐसे में यह सही समय है कि हम उनके संभावित प्रतिद्वंदी के बारे में चर्चा करें। तो आइए बिना किसी देरी के एक नज़र डालते हैं WWE के सुपर शो डाउन में द शील्ड के लिए 5 संभावित प्रतिद्वंदी पर।

Ad

द वायट फैमली

ब्रॉन स्ट्रोमैन ऐसे मॉन्सटर है जो किसी भी सुपरस्टार्स पर बड़ी आसानी से हावी हो सकते हैं लेकिन द शील्ड के साथ मुकाबले के लिए उन्हें किसी की जरूरत होगी। इसके अलावा बात की जाए अगर ब्रे वायट की तो अक्सर देखा गया है कि वह वायट फैमली के मेंबर के बिना सफल नहीं हो पाते हैं। ऐसे में अगर स्ट्रोमैन उनके साथ मिलकर एक टीम बनाते हैं तो यह अच्छा कदम होगा। इसके अलावा वह अपने ग्रुप में तीसरे मेंबर के रूप में लार्स सुलिवान जैसे किसी सुपरस्टार्स को शामिल करते हैं तो निश्चित रूप से यह काफी शानदार होगा।

द अनडिस्प्यूटेड एरा

The Undisputed Era
Ad

द अनडिस्प्यूटेड एरा NXT में सबसे ताकतवार टैग टीमों में एक रही है। इस टीम में शामिल एडम कोल, रॉडरिक स्ट्रोंग, और केली ओ'रेली ने NXT रोस्टर में पूरे एक साल तक अपना दबदबा बनाए रखा। हमारे ख्याल से द अनडिस्प्यूटेड एरा WWE के मेलबर्न ग्राउंड पर होने वाले सुपर शो डाउन में द शील्ड के लिए उचित प्रतिद्वंदी हो सकते हैं । इसके अलावा यह कहना गलत नहीं होगा कि अगर यह मुकाबला हुआ तो निश्चित रूप से यह एक ड्रीम मैच होगा।

सैनिटी

Sanity v Shield will not be match. It will be a war!
Ad

द अनडिस्प्यूटेड एरा की तरह सैनिटी भी द शील्ड के साथ मुकाबला करने की संभावित प्रतिद्वंदी है। सैनिटी ने कुछ महीने पहले ही मेन रोस्टर पर डेब्यू किया था लेकिन उनकी बुकिंग उतनी अच्छी नहीं है जितनी की NXT में थी। हमारे ख्याल से अगर द शील्ड के उन्हें (सैनिटी) बुक किया जाता है कि तो यह सैनिटी के लिए रोस्टर पर अपनी जगह मजबूत करने के लिए एक मौका होगा। इस बात की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है कि सैनिटी और द शील्ड के बीच मुकाबला बुक हो सकता है।

द न्यू डे

Six Immensely Talented Performers. One Amazing Match
Ad

इसमें कोई शक नहीं है कि द न्यू डे मॉर्डन एरा की सबसे शानदार टैग टीमों में से एक है। आप इस बात का अंदाजा ऐसे भी लगा सकते हैं कि द न्यू एक दो बार नहीं बल्कि 5 बार टैग टीम चैंपियन रह चुके हैं। द न्यू डे और द शील्ड के बीच फैंस पिछले काफी से मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं और हमारे ख्याल यह बिल्कुल सही समय है कि WWE के सुपर शो डाउन पर इनके बीच मुकाबले को बुक किया जाए।

द क्लब

AJ Styles and Roman Reigns face off once again?
Ad

एजे स्टाइल्स और रोमन रेंस साल 2016 में WWE चैंपियनशिप के लिए मुकाबला कर चुके हैं। उनके बीच हुआ ये मुकाबला WWE के सबसे शानदार मुकाबलों में एक माना जाता है। अब लगभग 2 साल बाद दोनों ही सुपरस्टार्स अपने-अपने ब्रांड के टॉप सुपरस्टार बन गए हैं। एजे स्टाइल्स साल 2016 में ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन के साथ द क्लब के रूप में कुछ समय साथ रहे थे ऐसे में हम इस चीज की उम्मीद कर सकते है कि एजे स्टाइल्स द क्लब एक बार फिर साथ आए और द शील्ड के साथ मुकाबले में शामिल हो। हमारे ख्याल से द शील्ड के लिए इससे बेहतर प्रतिद्वंदी नहीं हो सकता है। लेखक: मोहित कुशवाहा, अनुवादक: अंकित कुमार

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications