द अनडिस्प्यूटेड एरा
द अनडिस्प्यूटेड एरा NXT में सबसे ताकतवार टैग टीमों में एक रही है। इस टीम में शामिल एडम कोल, रॉडरिक स्ट्रोंग, और केली ओ'रेली ने NXT रोस्टर में पूरे एक साल तक अपना दबदबा बनाए रखा। हमारे ख्याल से द अनडिस्प्यूटेड एरा WWE के मेलबर्न ग्राउंड पर होने वाले सुपर शो डाउन में द शील्ड के लिए उचित प्रतिद्वंदी हो सकते हैं । इसके अलावा यह कहना गलत नहीं होगा कि अगर यह मुकाबला हुआ तो निश्चित रूप से यह एक ड्रीम मैच होगा।
Edited by Staff Editor