रोमन रेन्स WWE का भविष्य है और कंपनी के लिए सबसे शानदार खिलाड़ी ।रेन्स हर पल कुश्ती के इस महाकुंभ में अपनी पहचान को और जोरदार बना रहे है ऐसे में मुकाबला सीना और रेन्स का होता है तो उससे बेहतर नजारा दर्शकों को कभी देखने को नहीं मिलेगा क्योंकि अकसर रेन्स खुद को सीना से बेहतर और WWE के सुपरस्टार से कम नहीं आंकते है। यहीं नहीं जब से रेन्स ने अपने करियर का आगाज किया है हर चुनौती को स्वीकार किया उसे मात दी और आज स्टार का दर्जा हासिल किया है। वही दूसरी ओर अगर रेन्स अपने आप को बेहतर मानते है तो सीना भी रेन्स के इस चैलेंज का सामना करने को तैयार है अगर ये मुकाबला रिंग में हुआ तो फैंस से लेकर सुपरस्टार्स के लिए एक बड़ा दिन और इतिहास का सबस बड़ा मुकाबला होगा ।अभी तक इस मैच का कयास लगा जा रहा है लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि ये महामुकाबला कैसे होगा क्योंकि जॉन सीना स्मैकडाउन के खिलाड़ी है और रॉ के लिए रोमन रेन्स खेलते है। ऐसे में दोनों का आमना-सामना होना नामुमकिन दिख रहा है। ऐसा इसलिए है क्योंकि दोनों इवेंट अब अलग हो चुके है और खिलाड़ी अलग-अलग स्पेशल इवेंट में खेलते है। हालांकि रॉ की जनरल मैनेजर स्टैफनी मैक्मैन के लिए इस मुकाबले को अंजाम देना मुश्किल होगा क्योंकि इस मुकाबले के लिए किसी एक खिलाड़ी को अपने इवेंट का साथ छोड़ना पड़ेगा । अब देखना दिलचस्प होगा कि रॉ और स्मैकडाउन का जब मुकाबला होगा तो किस ब्रैंड की जीत होगी।