#4 सैमी जेन
सैमी जेन और केविन ओवंस काफी समय से रिंग में एक साथ हैं और फैंस इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि कब यह दोनों रिंग में एक-दूसरे के साथ लड़ेंगे। इन दोनों का मैच WWE में कई बार हो चुका है। अगर अब WWE में इन दोनो का मैच दोबारा से होता है तो यह मैच पिछले साल हुए जैरिको वर्सेज केविन ओवंस के मैच की कार्बन कॉपी होगी। आपको बता दें कि सैमी और केविन ओवंस आने वाली स्मैकडाउन में एक-दूसरे के साथ लड़ेंगे और मैच का विजेता फास्टलेन पीपीवी में एजे स्टाइल्स के साथ WWE चैंपियनशिप के लिए मैच लड़ेगा। ऐसा हो सकता है कि हमें फास्टलेन पीपीवी से ही इन दोनों के बीच फिउड की शुरुआत होते दिख जाए और रैसलमेनिया में हमें इन दोनों का मैच देखने को मिल सकता है।
Edited by Staff Editor