#2 सैमी जेन के साथ टैग टीम टाइटल के लिए एक मैच
अब यह देखना होगा कि WWE सैमी जेन और केविन ओवंस को एक टीम में बनाये रखती है या नहीं। अगर WWE ऐसा करती है तो द उसोज़ के साथ इन दोनों का मैच एकदम बेस्ट रहेगा। द उसोज़ इस समय WWE के स्मैकडाउन ब्रांड के टैग टीम चैंपियंस हैं। आपको बता दें कि फास्टलेन पीपीवी में द उसोज़ ब्लजन ब्रदर्स के साथ मैच लड़ेंगे और इस बात की संभावनाएं काफी ज्यादा है कि द उसोज़ इस मैच को जीतेंगे और रैसलमेनिया में अपने अपोनेंट का इंतजार करेंगे। ऐसा हो सकता है कि रैसलमेनिया 34 में द उसोज़ के अपोनेंट्स कोई और नहीं बल्कि सैमी जेन और केविन ओवंस हों। अगर ऐसा होता तो फ्रेंडशिप मैच के लिए काफी एक्साइटेड होंगे और ऐसा सकता है कि इस मैच में केविन ओवंस और सैमी जेन की जीत हो और यह दोनों स्मैकडाउन के नए टैग टीम चैंपियंस बन जाएं।
Edited by Staff Editor