पिछले साल रैंडी ऑर्टन बहुत अच्छे लेवल पर थे। उन्होंने रॉयल रंबल मैच जीता था, जिसमें उन्होंने रैसलमेनिया के लिए ब्रे वायट को WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया। इससे पहले स्मैकडाउन की स्टोरीलाइन में रैंडी ऑर्टन, ब्रे वायट के साथ शामिल थे। द वाइपर ने वायट फैमिली को ज्वाइन किया, जोकि तीसरी जनरेशन के लिए देखने लायक व्यू था। रैसलमेनिया में जीत के बाद रैंडी ऑर्टन ने ज्यादा जीत दर्ज नहीं की। इस दौरान रैंडी ऑर्टन को तीन बार जिंदर महल के हाथों हार का सामना करना पड़ा। आपको बता दे कि जिंदर महल ने बैकलैश में रैंडी को मात देकर टाइटल जीता था। 2017 रैंडी के लिए भूलने लायक साल नहीं रहा। उनका समर में रूसेव के साथ मुकाबला हुआ था और साल खत्म होने से पहले उनका शिंस्के नाकामुरा के साथ केविन ओवंस और सैमी जैन के खिलाफ मैच हुआ था। इसके अलावा, रैंडी अभी भी कंपनी के बहुत बड़े स्टार हैं, जिसे देख लगता है कि ऐसा नहीं होगा कि वो लोग न्यू ऑर्लिन्स के कार्ड में उन्हें शामिल ना करें। आइये देखते हैं कि इस साल के रैसलमेनिया में द वाइपर का किसके साथ सामना होगा।