4. बॉबी रूड
रैंडी ऑर्टन ने वो हर चीज़ हासिल कर ली है जो उन्हें करनी चाहिए थी। उन्होंने हॉल ऑफ फैम के करियर में 13 वर्ल्ड चैंपियनशिप, 2 टैग टीन चैंपियनशिप, इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल, मनी इन द बैंक ब्रीफकेस और 2 रॉयल रंबल हासिल किए हैं। रैंडी के लिए फिलहाल कुछ नया ढूंढना काफी मुश्किल है, लेकिन वो अभी भी एक और बेल्ट हासिल करना चाहते हैं, जो उन्होंने कंपनी में कभी भी हासिल नहीं की। दरअसल बहुत सारे सुपरस्टार्स हैं जिन्होंने मेन इवेंट से लेकर मिड-कार्ड तक यूएस टाइटल के लिए जॉन सीना, रोमन रेंस, केविन ओवंस, क्रिस जैरिको और एजे स्टाइल्स के खिलाफ मैच नहीं लड़ा। हालांकि ये काफी अच्छा मौका होगा किसी मेन-इवेंट सुपरस्टार को अपने आपको साबित और पुश करने का। बॉबी रूड के WWE मेन इवेंटर और रैसलमेनिया फिउड और जीतने की भी संभावना है