Ad
मुझे मालुम है, आप इसकी अपेक्षा कर रहे हैं। वैसे मंगलवार को WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए सीना, स्टाइल्स और एम्ब्रोज़ के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच तय हैI यहाँ मैं स्टाइल्स के जीत की उम्मीद कर रहा हूँ और इसके बाद सीना और स्टाइल्स का फियड सर्वाइवर सीरीज तक जा सकता है। ये वो मैच हो सकता है, जहाँ पर सीना स्टाइल्स को हराकर अपना 16 वां ख़िताब जीत कर इतिहास रचेंगे। समरस्लैम पर इनकी भिड़ंत, मनी इन द बैंक में हुई इनकी भिड़ंत से 100 गुना अच्छी थी। ज़ाहिर सी बात है जब सीना और स्टाइल्स आमने-सामने होंगे तो दर्शक उनसे कम आशा नहीं रखेंगे। लेखक: सारा हिर्श, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor