हैल इन ए सेल 2017 पर यूएस चैंपियनशिप के लिए हुए ट्रिपल थ्रेट मैच में बैरन कॉर्बिन ने एजे स्टाइल्स और टाय डिलिंजर को हराकर टाइटल अपने नाम किया। इसके बाद स्मैकडाउन लाइव पर रीमैच में भी उन्होंने एजे स्टाइल्स को हराकर टाइटल बरकरार रखा। इस समय बैरन कॉर्बिन मेन रोस्टर पर काफी मजबूत लग रहे हैं और WWE ने सही समय पर उन्हें पर एक बड़ा पुश दिया है। बैरन कॉर्बिन को लंबे समय से ऐसे पुश की जरुरत थी। आपको बता दें कि यह बैरन का पहला टाइटल है। इसी कड़ी में हम 5 ऐसे रैसलर्स के नाम लेकर आए है जो संभवत बैरन कॉर्बिन के नए प्रतिद्वंद्वी बन सकते हैं।
टाय डिलिंजर
1 / 5
NEXT
Published 13 Oct 2017, 13:17 IST