जॉन सीना
Ad
इस लिस्ट में दूसरा नाम है जॉन सीना का, जी हां अब आप सोच रहे होंगे की सीना तो रॉ में है तो बैरन उनसे कैसे मुकाबला कर पाएंगे? तो आपको बता दें कि कुछ साल पहले सीना WWE यूनाइटेड स्टेट चैंपियनशिप के लिए ओपन चैलेंज में शामिल हुए थे। WWE एक बार फिर उसी चीज को दोहरा सकता है, इस मैच में WWE चाहे तो ट्विस्ट के रुप में बैरन कॉर्बिन को एक हील के रुप बदल दें। हमारे ख्याल से यह मैच बैरन कॉर्बिन को स्मैकडाउन लाइव पर और मजबूत करेगा।
Edited by Staff Editor