#4 सिज़ेरो
2014 के रॉयल रंबल को जीतने के बाद, इन्होंने अगला पे-पर-व्यू अल्बर्टो डेल रियो से जीता, पर ये उसके बाद नए रैसलर्स जैसे कि डैनियल ब्रायन, सैथ रॉलिन्स से हार गए थे। अगर WWE उसी प्रक्रिया को जारी रखती है तो सिज़ेरो एक ऐसे रैसलर हैं जिन्हें शेमस के टैग टीम पार्टनर के तौर पर तो काफी ख्याति प्राप्त है, पर एकल प्रतियोगिता में उनका नाम अभी उतना अच्छा नहीं है। अगर WWE बतिस्ता के माध्यम से सिज़ेरो का करियर बेहतर करती है और उन्हें एकल रैसलर की तरह स्थापित कर पाती है तो ये एक अच्छा कदम होगा।
Edited by Staff Editor