#3 ब्रॉन स्ट्रोमैन
अगर आप कोई भी लिस्ट बना रहे हैं जिसमें किसी भी रैसलर के लिए प्रतियोगियों का नाम लिखना है तो उसमें ब्रॉन का नाम ज़रूर होगा। ये इकलौते ऐसे रैसलर हैं जिन्होंने वायट फैमिली से अलग होने और 2016 के ब्रैंड स्प्लिट के बाद से खुद के लिए एक अलग ही पहचान बनाई है। यहां देखने वाली बात ये है कि सिर्फ रोमन रेंस को छोड़कर उन्होंने किसी और को नहीं हराया है और अगर उन्हें अपने मॉन्स्टर वाले नाम और गिमिक को पूरी अहमियत देनी है तो उन्हें और कई लोगों को हराना पड़ेगा, जिसमें बतिस्ता एक अच्छा नाम होंगे।
Edited by Staff Editor