No Mercy पीपीवी के बाद ब्रॉक लैसनर के 5 संभावित प्रतिद्वंदी

16d2c-1506523045-800

कर्ट एंगल

ce713-1506527683-800

कर्ट एंगल शायद ब्रॉक लैसनर का साथ मुकाबला करते नज़र आ सकते हैं और यकीन मानिए कि अगर ऐसा हुआ तो यह मैच इस एरा का सबसे यादगार मैच होगा। कर्ट एंगल की बातों से ऐसा लगता है कि उन्हें अभी WWE में एक और सफर तय करना है। हम जानते है कि कर्ट ने इंडी सर्किट पर कई शानदार मैच दिए हैं। कर्ट के लिए WWE में फिउड करने के लिए लैसनर से अच्छा प्रतिद्वंदी नहीं हो सकता है। लेखक: रिजु दासगुप्ता, अनुवादक: अंकित कुमार

App download animated image Get the free App now