इससे पहले हम बात करें ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर की, हम कहना चाहेंगे कि आपको हँसना बंद करना होगा, हम आपको बताना चाहेंगे कि इस पीपीवी के नाम में कुछ भी गलत नहीं है, लेकिन अगर आप को फिर भी इस पर हंसी आ रही है तो आप हंस सकते है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर कौन सुपरस्टार लैसनर के खिलाफ ब्रॉन स्ट्रोमैन की जगह लेगा? यह सवाल वाकई कई लोगों को परेशान करने जैसा है। आपको बता दें कि डेव मेल्टजर ने इस बात को स्वीकार किया है उन्हें भी सच में नहीं पता है कि स्ट्रोमैन की जगह कौन लेगा। बावजूद इसके हमारे पास कुछ ऐसे नाम है जो संभावित रुप से ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी पर ब्रॉन स्ट्रोमैन की जगह लेकर ब्रॉक लैसनर के प्रतिद्वंद्वी के रुप में हो सकते हैं। आइए जानते है द ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पर ब्रॉक लैसनर के 5 प्रतिद्वंद्वी:
ब्रे वायट
इस तस्वीर के साथ हम आपको बताना चाहते हैं कि वायट फैमलि में ब्रे वायट किसी मॉन्सटर से कम नहीं थे। ब्रे वायट द ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पर ब्रॉक लैसनर के खिलाफ स्ट्रोमैन की जगह लेने के संभावित दावेदार हैं। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि सुपरस्टार शेकअप के पहले उन्होंने WWE चैंपियन के रुप छोटा लेकिन एक शानदार सफर तय किया। ब्रे वायट की तकनीक और सुपरनेचुरल पावर भी उन्हें लैसनर का प्रतिद्वंद्वी बनने के लिए दावा पेश करता है। ब्रे वायट ने रिंग में अपनी क्षमता साबित की है और उन्हें कुछ भी स्ट्रोमैन की जगह लेने के लिए कुछ भी साबित करने की जरुरत नहीं है। इन सारी चीजों को देखते हुए इसकी बहुत संभावना है कि WWE लैनसर का सामना करने के लिए ब्रे वायट को चुने।
समोआ जो
प्रोफेशनल रैसलिंग के फैंस ब्रॉक लैसनर और समोआ जो के बीच एक ड्रीम मैच देखना चाहते हैं और ब्रॉन स्ट्रोमैन के चोटिल होने के बाद इस बात को और जोर मिला है कि शायद WWE ब्रॉन स्ट्रोमैन के चोटिल होने के बाद लैसनर के साथ होने वाले मुकाबले से पहले होने वाले नंबर 1 कंटैंडर मैच का एलान कर दिया है, जिसमें समोआ जो का नाम है। दोनों रैसलरो की सॉलिड हील वाली छवि को देखते हुए इस मैच के शानदार होने की पूरी उम्मीद है, अब यह सिर्फ WWE पर निर्भर करता है कि WWE इस ड्रीम मैच को जल्द ही द ग्रेट बॉल्स ऑफ पर कराता है या फैंस को अभी और इंतजार करना पड़ सकता है।
रोमन रेंस
ब्रॉन स्ट्रोमैन चोटिल हो गए हैं तो फिर क्यों न ऐसे सुपरस्टार को उनकी जगह दी जाए जो वाकई ब्रॉक लैसनर को कड़ी टक्कर दे सकें, हम बात कर रहे हैं सुपरस्टार रोमन रेंस की, जी हां आपको बता दें कि इससे पहले कई मौको पर रोमन रेंस लैसनर का सामना कर चुके हैं और कड़ी टक्कर भी दे चुके हैं। WWE को इस मैच में रोमन रेंस को शामिल करने के लिए काफी माथापच्ची करनी पड़ सकती है। इस मैच में रोमन की बुकिंग के साथ रोमन को कंपनी में एक और बड़े पुश की तरह होगा। हम द ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पर ब्रॉक लैसनर और रोमन के बीच मैच की संभावनाओं से इंकार नहीं कर सकते हैं।
सैथ रॉलिंस
शील्ड में से रोमन रेंस के बाद एक और सदस्य सैथ रॉलिंस जो कि द ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में ब्रॉन स्ट्रोमैन की जगह लेकर ब्रॉक लैसनर का सामना कर सकते हैं। सैथ रॉलिंस और लैसनर के इतिहास को कहानी को देखते हुए सैथ रॉलिस और लैसनर के बीच एक परफेक्ट मैच हो सकता है। इस मैच में एक बात का ध्यान रखना होगा कि सैथ रॉलिंस एक बेबीफेस के रुप में ब्रॉक लैसनर का सामना करते हुए चुनौतियों का ध्यान रखें, क्योंकि जब वह हील थे तब उनका शानदार उनके पक्ष में था। सैथ रॉलिंस के वर्तमान में समोआ जो के साथ चल रहे फिउड को आगे बढ़ाने के लिए सैथ इस मैच में लैसनर के संभावित विरोधी हो सकते हैं।
फिन बैलर
फिन बैलर के ब्रॉक लैसनर का सामना करने को लेकर सबसे ज्यादा अफवाहें हैं, आखिर क्यों न हो, क्योंकि वह सबसे यूनिवर्सल चैंपियन जो है, और पिछले कुछ हफ्तों से उनके यूनिवर्स चैंपियन लेकर उनके द्वारा दी जा रही चुनौतियां काफी हैं। ऐसा लगता है कि शायद फिन बैलर, ब्रॉन स्ट्रोमैन की जगह फिन बैलर लेकर द ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पर ब्रॉक लैसनर का सामना करेंगे। खैर यह तो अब समय बताएगा कि आखिर वह कौन सुपरस्टार होगा जो ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पर स्ट्रोमैन की जगह लेकर ब्रॉक लैसनर का सामना करेगा। लेखक: आकाश, अनुवादक: अंकित कुमार