सैथ रॉलिंस
Ad
शील्ड में से रोमन रेंस के बाद एक और सदस्य सैथ रॉलिंस जो कि द ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में ब्रॉन स्ट्रोमैन की जगह लेकर ब्रॉक लैसनर का सामना कर सकते हैं। सैथ रॉलिंस और लैसनर के इतिहास को कहानी को देखते हुए सैथ रॉलिस और लैसनर के बीच एक परफेक्ट मैच हो सकता है। इस मैच में एक बात का ध्यान रखना होगा कि सैथ रॉलिंस एक बेबीफेस के रुप में ब्रॉक लैसनर का सामना करते हुए चुनौतियों का ध्यान रखें, क्योंकि जब वह हील थे तब उनका शानदार उनके पक्ष में था। सैथ रॉलिंस के वर्तमान में समोआ जो के साथ चल रहे फिउड को आगे बढ़ाने के लिए सैथ इस मैच में लैसनर के संभावित विरोधी हो सकते हैं।
Edited by Staff Editor