मनडे नाइट रॉ में ये एलान किया गया कि समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ लड़ने वाले प्रतिद्वंदी की घोषणा इस हफ्ते के स्मैकडाउन के एपिसोड में होगी। आपको बता दें कि ब्रॉक लैसनर 10 जुलाई को UFC 200 में मार्क हंट के खिलाफ लड़ेंगे। मनडे नाइट रॉ में WWE ने इस बात का एलान कर ये साफ कर दिया है कि ब्रॉक लैसनर का WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट बना हुआ है। हम उन रैसलरों के बारे में बात करेंगे जिनको ब्रॉक लैसनर के खिलाफ लड़ने का मौका मिल सकता है। नजर डालते हैं समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर के संभावित प्रतिद्वंदियों पर: # ब्रे वायट रैसलमेनिया से पहले इस बात की चर्चा काफी जोरों पर थी कि रैसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर और वायट फैमिली के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है। लेकिन रैसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर का सामना डीन एम्ब्रोज के साथ हुआ और वायट फैमिली का रॉक के साथ सैगमेंट हुआ। अब ब्रे वायट यूरोपियन टूर पर लगी चोट के बाद वापसी कर चुके हैं। मेन रोस्टर में आने के बाद से ब्रे वायट को कोई बड़ा मौका नहीं मिला है, ऐसे में समरस्लैम जैसे बड़े पीपीवी में अगर उनका सामना ब्रॉक लैसनर का साथ होता है तो इस मैच को लेकर दर्शकों से भारी समर्थन मिलने की उम्मीद है। # केविन ओवंस केविन ओवंस कंपनी के सबसे इंटरटेनिंग सुपरस्टार्स में से एक हैं और उनका रिंग वर्क भी लाजवाब है। इस झलक मनडे नाइट रॉ में देखने को मिली, जब उन्होंने मार्क हैनरी को जबरदस्त पावरबॉम्ब दिया। केविन ओवंस कंपनी के अच्छे हील है, वो माइक पर काफी अच्छे हैं। वो ब्रॉक लैसनर के खिलाफ लड़ने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। अगर केविन ओवंस बैटलग्राउंड में सैमी जेन को हरा देते हैं तो उन्हें मेन इवेंट में जगह मिल सकती है। # फिन बैलर इसकी उम्मीद करना जल्दबाजी हो सकती है, लेकिन NXT के दिग्गज रैसलर फिन बैलर की मेन रोस्टर में एंट्री की खबरें काफी लंबे समय से चल रही है। अभी भी ये सवाल फैंस के सामने है कि आखिर कब फिन बैलर मेन इवेंट में आएंगे। पहले ऐसी खबरें आई थी फिन बैलर मेन रोस्टर में आने के बाद द क्लब के साथ जुडेंगे। एंजो एमोरे और बिग कैस के जॉन सीना के साथ होने से अब मुकाबला बराबरी का हो गया है। अब फिन बैलर के आने पर उनके लिए कोई दूसरी स्टोरीलाइन तलाशनी होगी। # बैटलग्राउंड में ट्रिपल थ्रेट मैच का विजेता ब्रॉक लैसनर का सामना शील्ड के तीनों सदस्यों से हो चुका है। रोमन रेंस का सामना बीस्ट से रैसलमेनिया 31, सैथ रॉलिंस का रॉयल रम्बल और डीन एम्ब्रोज रैसलमेनिया 32 में हुआ था। ब्रॉक लैसनर के खिलाफ लड़ाने के लिए WWE इन तीनों में से किसी एक को चुन सकती है। अगर ब्रॉक लैसनर UFC 200 जीतते हैं तो उनको टाइटल की रेस में WWE डाल सकती है। # शिनसुके नाकामुरा NXT में नाकामुरा का काम काफी शानदार रहा है, वो एक ऐसे रैसलर हैं, जिनमें लैसनर के खिलाफ लड़ने के सारे गुण मौजूद हैं और वो उनके अच्छे प्रतिद्वंदी के रूप में साबित हो सकते हैं। नाकामुरा MMA कर चुके हैं और उनका रैसलिंग स्टाइल उससे मिलता जुलता है। ये फाइट अगर हुई तो बेहद यादगार हो सकती है।