केविन ओवंस कंपनी के सबसे इंटरटेनिंग सुपरस्टार्स में से एक हैं और उनका रिंग वर्क भी लाजवाब है। इस झलक मनडे नाइट रॉ में देखने को मिली, जब उन्होंने मार्क हैनरी को जबरदस्त पावरबॉम्ब दिया। केविन ओवंस कंपनी के अच्छे हील है, वो माइक पर काफी अच्छे हैं। वो ब्रॉक लैसनर के खिलाफ लड़ने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। अगर केविन ओवंस बैटलग्राउंड में सैमी जेन को हरा देते हैं तो उन्हें मेन इवेंट में जगह मिल सकती है।
Edited by Staff Editor