ब्रॉक लैसनर का सामना शील्ड के तीनों सदस्यों से हो चुका है। रोमन रेंस का सामना बीस्ट से रैसलमेनिया 31, सैथ रॉलिंस का रॉयल रम्बल और डीन एम्ब्रोज रैसलमेनिया 32 में हुआ था। ब्रॉक लैसनर के खिलाफ लड़ाने के लिए WWE इन तीनों में से किसी एक को चुन सकती है। अगर ब्रॉक लैसनर UFC 200 जीतते हैं तो उनको टाइटल की रेस में WWE डाल सकती है।
Edited by Staff Editor