NXT में नाकामुरा का काम काफी शानदार रहा है, वो एक ऐसे रैसलर हैं, जिनमें लैसनर के खिलाफ लड़ने के सारे गुण मौजूद हैं और वो उनके अच्छे प्रतिद्वंदी के रूप में साबित हो सकते हैं। नाकामुरा MMA कर चुके हैं और उनका रैसलिंग स्टाइल उससे मिलता जुलता है। ये फाइट अगर हुई तो बेहद यादगार हो सकती है।
Edited by Staff Editor