इसे एक आखिरी बार पक्का कर लेते हैं, लैसनर दुनिया के सबसे खतरनाक रैसलरों में से एक हैं। ऑक्टगन और स्क्वायर सर्कल दोनों में हावी होने कोई आसान काम नहीं है लेकिन लैसनर ऐसा करने में कामयाब हुए हैं। ऊपर से आयरिश रैसलर ने WWE के बारे में जो कहा है उसके बाद दोनों की भिड़ंत देखने लायक होगी। इस बाउट में हमे कई तरह की फाइटिंग स्किल देखने मिलेगी, जैसे मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स, ग्राउंड ग्रप्पलिंग, किकबॉक्सिंग और नकल फाइट। हाल ही में 28 वर्षीय कॉनर ने पूर्व NCAA चैंपियन के बारे में कहा था कि वे बड़े फाइटर हैं लेकिन 'वे भी उन बेवकूफों की तरह ही हैं।' सीधी सी बात है कॉनर के दिल में भी लैसनर के लिए कोई सम्मान नहीं है। आप WWE में देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि UFC इतिहास का सबसे बड़ा फाइटर WWE का रेगुलर रैसलर है और स्क्वायर सर्किल में पड़ना पसंद करता है। इससे कोनोर को क्या फर्क पड़ेगा? क्या वे उस स्तर के हैं? दम है तो बीस्ट का सामना करने रिंग में उतरें।