WWE के भविष्य के सितारे का सामना उससे होगा जो उनके प्रोफेशन को तुच्छ समझते हैं। मैन टू मैन, एथलीट टू एथलीट, सैथ रॉलिन्स बनाम कॉनर मैक्ग्रेगर। ज़रा सोचिए ये दोनों रिंग में क्या कमाल कर सकते हैं। उनमें तेज़ी, ताकत, लचीलापन और एथलेटिक काबिलियत है। UFC बेहतर है कि WWE इसका पता लगाने का सबसे अच्छा तरीका है इन दोनों रैसलर्स की भिड़ंत। इन दोनों एथलीट को मैं उनके स्पोर्ट्स में सबसे ऊपर रखूँगा। WWE के सैथ रॉलिन्स को बहुत ग़ुस्सा आया था जब कॉनर ने WWE को लेकर ऐसा बयान दिया था। जब UFC चैंपियन के बारे में रॉलिन्स से पुछा गया तब रॉलिन्स ने कहा कि वे "कमाल के क्रूज़रवेट" हैं। उनके कहने का मतलब है कि UFC चैंपियन अभी WWE स्टार्स के स्तर के नहीं है।
Edited by Staff Editor