अपने-अपने एरिया के दो बड़े रैसलर्स, दो घरेलू नाम, जॉन सीना और कॉनर मैक्ग्रेगर के बीच का मैच रिकॉर्ड तोड़नेवाले प्रमोशन करेगा। जब आप WWE और UFC जैसे दो बड़े प्रमोशन की आपस में भिड़ंत करवाते हैं तो यही अपेक्षा की जाती है कि दोनों प्रोमोशन्स के सबसे बड़े रैसलर्स आपस में भिड़ें। जब कॉनर से WWE के बारे में पूछा गया तब उन्होंने सीना के बारे में कहा कि वे "असफल ओलम्पिया" हैं। कॉनर ने रैसलिंग को सीधे-सीधे सीना से जोड़ा क्योंकि वे बिज़नस के सबसे चर्चित चेहरे हैं। इस मैच की कवरेज बहुत ज्यादा होगी। इस वजह से UFC के दर्शक और नॉर्मल दर्शक भी प्रोडक्ट के बारे में जान सकेंगे। इसमें द रॉक को स्पेशल गेस्ट रेफरी के रूप में जोड़ दीजिए, आपको इतिहास का सबसे बड़ा मुकाबला देखने मिल जाएगा। यहाँ पर कॉनर मैकग्रेगर अपने कॉम्बैट मूव्स से सीना को परेशान करेंगे, लेकिन आयरिशमैन को सीना को पिन करने में दिक्कत क्योंकि सीना हारना नहीं जानते। अपने-अपने ब्रैंड का बोझ उठाए दोनों रैसलर्स हारना नहीं चाहेंगे और अपने आप को बेहतर साबित करने की कोशिश करेंगे। WWE या UFC??