जिंदर महल के WWE चैंपियनशिप जीतने का काफी मजाक उड़ाया जाता था, लेकिन अब धीरे-धीरे उनके लिए फैन सपोर्ट बढ़ता जा रहा है। 13 बार के चैंपियन रैंडी ऑर्टन को मनी इन द बैंक में उनके ही होमटाउन में WWE लैजेंड्स के सामने जिंदर महल ने हरा दिया और WWE चैंपियनशिप रिटेन की। उनकी इस जीत में सिंह ब्रदर्स ने जरूर मदद की, लेकिन जिंदर महल ने यह मैच साफ़ तरीके से जीता और अभी भी WWE चैंपियन है। वे अब WWE के टॉप हील बनते जा रहे हैं और एक मेल जॉबर से WWE चैंपियन बनने तक की उनकी कहानी शानदार रही है। आइये नज़र डालते हैं मनी इन डी बैंक की शानदार जीत के बाद जिंदर महल के 5 संभावित प्रतिद्वंदियों पर...
#1 फिन बैलर
फिन बैलर डिमोन किंग हैं, वे सबसे पहले यूनिवर्सल चैंपियन हैं और वे अभी किसी फिउड का भी हिस्सा नहीं हैं। जॉन सीना के न होने से बैलर को लैंड ऑफ़ अपॉर्चुनिटी स्मैकडाउन लाइव में लाकर WWE चैंपियनशिप के लिए कंटेंडर बनाया जा सकता है। बैलर NXT से आने के बाद बेहद कम समय में टॉप सुपरस्टार बन गए हैं और अगर रॉ में उनके लिए जगह नहीं है तो उन्हें स्मैकडाउन के टाइटल पिक्चर में आना चाहिए। रॉ के पास अभी ज्यादा टैलेंट है और बैलर के आने से स्मैकडाउन को काफी बूस्ट मिल सकता है।
#2 सैमी जेन
अंडरग्राउंड के अंडरडॉग ने दिखाया है कि केविन ओवंस से भिड़ंत में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन निकल कर आता है। मनी इन द बैंक लैडर मैच में जेन ने शानदार मुकाबला लड़ा था और अपनी रेप्युटेशन बढ़ाई थी। रॉ से आने के बाद सैमी जेन का अलग ही रूप नज़र आया है और उन्होंने कई शानदार मैच लड़े हैं। मनी इन द बैंक के मोमेंटम पर बिल्ड कर उन्हें टाइटल शॉट दिया जा सकता है और वे एक बेबी फेस भी हैं।
#3 जॉन सीना
जॉन सीना WWE के फेस हैं और जल्द ही वापसी भी करने वाले हैं। हालांकि वे एक फ्री एजेंट हैं और दोनों ब्रांड में हिस्सा ले सकते हैं। इसलिए उनका स्मैकडाउन में जिंदर को हराकर टाइटल जीतना, उन्हें एक ब्रांड से बांध देगा। लेकिन 13 बार के चैंपियन रैंडी को हराने के बाद अगर सीना को भी जिंदर हरा देते हैं, तो यह जिंदर की रेप्युटेशन को काफी बढ़ाएगा और उन्हें टॉप हील के रूप में स्थापित कर देगा।
#4 एजे स्टाइल्स
एजे स्टाइल्स स्मैकडाउन के फेस हैं और काफी समय से ब्लू ब्रांड को अपने कंधो पर कैर्री करते आये हैं। वे एक बेहतरीन प्रो-रैसलर हैं और फैन फेवरेट हैं। स्टाइल्स के पास WWE चैंपियन बनने की साड़ी क्वॉलिटीज़ हैं। वे बेहतरीन मैच लड़ने की काबिलियत रखते हैं और माइक में भी अच्छे हैं। जिंदर महल जैसे विदेशी हील चैंपियन के लिए वे परफेक्ट विरोधी होंगे और अगर जिंदर उन्हें हराने में कामयाब हो जाते हैं, तो उनकी चैंपियन बनने पर किसी को कोई संदेह नहीं होगा।
#5 शिंस्के नाकामुरा
शिंस्के नाकामुरा की मनी इन द बैंक में बुकिंग एक सुपरस्टार की तरह हुई थी और NXT के जैसे ही की WWE उन्हें टाइटल चैलेंज के लिए पुश कर रहा है। वे अब चैंपियन बनने के लिए तैयार नज़र आ रहे हैं। जापान में वे पहले से ही मेगास्टार हैं और अमेरिका में भी उन्होंने अपना लॉयल फैनबेस बना लिया है। जापानीज़ सुपरस्टार की भारतीय।कैनेडियन सुपरस्टार के साथ भिड़ंत WWE को एक ग्लोबल ब्रांड बनाएंगी। लेखक : आदित्य रंगाराजन, अनुवादक : मनु मिश्रा